सिर्फ इतनी कीमत में Lava ने लॉन्च किया Z93 स्मार्टफोन, जानें खासियत

लावा इंटरनेशनल लि. ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपना नया किफायती स्मार्टफोन लावा जेड93 लांच किया, जिसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
सिर्फ इतनी कीमत में Lava ने लॉन्च किया Z93 स्मार्टफोन, जानें खासियत

Lava Smartphone (फोटो-IANS)

लावा इंटरनेशनल लि. ने गुरुवार को भारतीय बाजार में अपना नया किफायती स्मार्टफोन लावा जेड93 (Lava Z93 ) लांच किया, जिसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन 'स्मार्ट एआई गेमिंग मोड' से लैस है, जो यूजर्स को हैवी गेम्स के लिए ग्राफिक्स एक्सलेरेसन बढ़ाने में सक्षम बनाता है. कंपनी ने यह भी कहा कि उसने गेम्स के ऑप्टिमाइज्ड अनुभव के लिए गेमलोफ्ट के साथ साझेदारी की है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: जबरदस्त बदलाव के साथ आएगा iPhone 11, हमेशा के लिए दूर हो जाएगी ये विकट समस्या

लावा इंटरनेशनल के उत्पाद प्रमुख तेजिंदर सिंह ने कहा, 'जेड93 यूजर्स को उनके पसंदीदा गेम्स को बाधारहित तरीके से खेलने में सक्षम बनाता है और उन्हें किसी अटकन या व्यवधान का सामना नहीं करना पड़ता है. गेमलोफ्ट के साथ हमारी भागीदारी मार्डन कांबैट और एसपाल्ट जैसे प्रसिद्ध गेम्म के लिए एक असाधारण गेमिंग अनुभव सुनिश्चित करता है.' 

इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच का एचडीप्लस ड्यु ड्रॉप नॉच डिस्प्ले हैं, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1520 गुणा 720 पिक्सल है.

यह डिवाइस हेलियो पी 22 2.0 गीगाहट्र्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर से संचालित है और इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे एक्सपेंड करने का विकल्प भी दिया गया है.

और पढ़ें: रेडमी नोट 8 प्रो 29 अगस्त को होगा लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास

इस फोन में ड्युअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है, साथ ही एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. इसें 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सॉफ्ट फ्लैश सपोर्ट के साथ है. यह स्मार्टफोन एंड्रायड 9.0 पाई पर चलता है और इसमें 3500 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करता है.

Gadget News In Hindi Lava Lava Z93 Smartphone Lava smartphones
      
Advertisment