स्मार्टफोन LavaZ 62 हुआ लांच, कीमत सिर्फ 6,060 रुपये

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता लावा ने शुक्रवार को नया बजट स्मार्टफोन लावा जेड62 लांच किया, जिसकी कीमत 6,060 रुपये रखी गई है.

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता लावा ने शुक्रवार को नया बजट स्मार्टफोन लावा जेड62 लांच किया, जिसकी कीमत 6,060 रुपये रखी गई है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
स्मार्टफोन LavaZ 62 हुआ लांच, कीमत सिर्फ 6,060 रुपये

Lava Smartphone (फोटो-IANS)

घरेलू स्मार्टफोन निर्माता लावा ने शुक्रवार को नया बजट स्मार्टफोन लावा जेड62 लांच किया, जिसकी कीमत 6,060 रुपये रखी गई है. इस फोन में 6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है और 3,380 एमएएच की बैटरी लगी है.

Advertisment

कंपनी ने एक बयान में कहा, 'इस डिवाइस में एक समर्पित गूगल असिस्टेंट 'की' है, जिससे यूजर्स एक बटन के क्लिक से वॉयस कमांड देकर बहुत सारे एप्स और फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं.'

ये भी पढ़ें: Honor ने स्मार्टफोन के बाजार में उतारा Honor 20 और Pro, जानें फीचर्स और कीमत

जहां तक कैमरे का सवाल है तो इस डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कनेक्टिविटी विकल्पों में वाईफाई, जीपीएस और सेंसर्स में एक्सेरेलोमीटर और फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है.

Source : IANS

smartphones Lava gadget news Smartphone Lava LavaZ 62
      
Advertisment