/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/02/huawei-69.jpg)
Huawei Smartphone
चाइनिज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवावे ने गुरुवार को अपने पहले सेल्फी पोपअप कैमरा फोन वाई9 प्राइम 2019 को भारत में 15,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर दिया. कंपनी ने कहा कि नियमित ग्राहक इसे आठ अगस्त से अमेजन से खरीद सकते हैं. हलांकि,अमेजन प्राइम ग्राहकों के लिए यह सात अगस्त से उपलब्ध रहेगा. हुवावे इंडिया कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के कंट्री मैनेजर (हुवावे ब्रांड) टोरोंडो पैन ने कहा, 'हमारा पहला पोप-अप सेल्फी कैमरा लोगों के सेल्फी लेने के अनुभवों को बिल्कुल बदलकर रख देगा. यह पोप-अप सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोनों का राजा है.'
और पढ़ें: स्मार्टफोन TECNO Phantom 9 ने Redmi Note 7, Realme 3 Pro को पीछे छोड़ा
उन्होंने कहा, 'स्मार्टफोन के साथ जोड़ी गई लार्ज फूल व्यू स्क्रीन इसे अच्छे मनोरंजन के लिए आइडिल डिवाइस बनाती है.'
डिवाइस में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.59 इंच फूल-एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन है, जिसे पावर देता है ओक्टा-कोर किरीन 710 प्रोसेसर. साथ ही इसमें 4जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है.
और पढ़ें: 2019 की पहली छमाही में Huawei के Revenue में 23.2 फीसदी की उछाल
स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 16 एमपी का मुख्य कैमरा, 8 एमपी अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2 एमपी डेप्थ सेंसर शामिल है. पोप-अप सेल्फी कैमरा 16 एमपी का है. फोन में 4 हजार एमएएच की बैटरी है.