Huawei जल्द लॉन्च करने जा रही अपना सस्ता स्मार्टफोन Mate Xs

तकनीकी दिग्गज कंपनी हुआवे मोबाइल ( Huawei Smartphone) वल्र्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2020 में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन मेट एक्स एस लॉन्च करेगी. एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह डिवाइस मेट एक्स स्मार्टफोन से भी सस्ता होगा.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Huawei जल्द लॉन्च करने जा रही अपना सस्ता स्मार्टफोन Mate Xs

Huawei Smartphone( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

तकनीकी दिग्गज कंपनी हुआवे मोबाइल ( Huawei Smartphone) वल्र्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2020 में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन मेट एक्स एस (Huawei Mate Xs) लॉन्च करेगी. एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह डिवाइस मेट एक्स (Huawei Mate X) स्मार्टफोन से भी सस्ता होगा. बताया जा रहा है कि मेट एक्स एस बेहतर हिंग डिजाइन और एक मजबूत डिस्पले के साथ पेश किया जाएगा.

Advertisment

न्यूज पोर्टल जीएसएम एरिना ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि मोबाइल फोन निर्माता ने अपने पहले वाले फोन की तुलना में इस नए आने वाले स्मार्टफोन के डिजाइन में कई समायोजन किए हैं.

और पढ़ें: सिर्फ इतनी कीमत में Oppo ने उतारा F15 स्मार्टफोन, यहां जानें खासियत

केवल चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध मेट एक्स वहां 16,999 युआन या लगभग 2,400 डॉलर में बिकता है. इस लिहाज से यह सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड से अधिक महंगा हो जाता है. यह भी बताया गया है कि मेट एक्स एस मेट एक्स की तुलना में छोटा होगा, लेकिन डिस्प्ले का आकार वही रहेगा.

हुआवे ग्राहक समूह के सीईओ रिचर्ड यू के अनुसार, मेट एक्स एस अन्य कई सुधारों के साथ आएगा. यू के अनुसार, मेट एक्स एस में एक परिष्कृत हिंज मैकेनिज्म के साथ बाहरी प्रभावशून्य बेहतर स्क्रीन भी मिलेगी. मूल मेट एक्स के समान मेट एक्स एस भी किरीन 990 5-जी प्रोसेसर के साथ गूगल सेवाओं और ऐप्स के बिना ही लॉन्च होगा. 

ये भी पढ़ें: Flipkart Republic Day Sale 2020: इस दिन से शुरू हो रहा सेल, 80% तक मिलेगी बंपर छूट

डिवाइस को आगामी किरीन 1,000 प्रोसेसर द्वारा संचालित किए जाने की उम्मीद है और इसका अनावरण आईएफए 2020 में किए जाने की संभावना है. इसका डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की तरह ही होगा, जो बाहर की तरफ नहीं, बल्कि अंदर की तरफ मुड़ेगा.

Huawei Mate Xs Gadget News In Hindi Huawei Smartphone New Gadget Launch Huawei
      
Advertisment