Huawei Enjoy 10 Plus इस दिन हो रहा लॉन्च, जान लें क्या है खासियत

चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई ने एक मध्यम रेंज के स्मार्टफोन को लांच करने की योजना बनाई है, जिसका नाम हुआवेई एंजाय 10 रखा गया है. इसे 5 सितंबर को एक कार्यक्रम में चीन में लांच किया जाएगा.

चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई ने एक मध्यम रेंज के स्मार्टफोन को लांच करने की योजना बनाई है, जिसका नाम हुआवेई एंजाय 10 रखा गया है. इसे 5 सितंबर को एक कार्यक्रम में चीन में लांच किया जाएगा.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Huawei Enjoy 10 Plus इस दिन हो रहा लॉन्च, जान लें क्या है खासियत

Huawei Smartphone

चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई ने एक मध्यम रेंज के स्मार्टफोन को लांच करने की योजना बनाई है, जिसका नाम हुआवेई एंजाय 10 रखा गया है. इसे 5 सितंबर को एक कार्यक्रम में चीन में लांच किया जाएगा. समाचार पोर्टल जीएसएम एरेना की सोमवार की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. कंपनी ने वेइबो पर इस स्मार्टफोन का वीडियो साझा किया है, जिससे इसकी लांचिंग डेट और स्पेसिफिकेशंस का पता चलता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: सैमसंग Galaxy M30s 18 सितंबर को होगा लॉन्च, 6,000mAh की होगी बैटरी

इस वीडियो से पता चलता है कि यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेट अप और पॉप अप फ्रंट सेल्फी कैमरा के साथ आएगा. इसका फिंगरप्रिंट स्कैनर पिछले हिस्से में दिया गया है, इसलिए इसमें इन-डिस्प्ले स्कैनर नहीं है.

इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्स किरिन 710 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 4जीबी/6जीबी/8जीबी रैम दिया गया है और इसमें एंड्रायड 9.0 (पाई) पर आधारित ईएमयूआई 9.1 रहने की उम्मीद है. इसकी स्क्रीन 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2340 गुणा 1080 है.

smartphone Huawei enjoy 10 plus Huawei Smartphone Gadget Launch Huawei Gadget News In Hindi
Advertisment