Smartphone Charging Tips : रात में फोन को चार्जिंग पर रखकर सोने वाले हो जाएं सावधान, जान लें यह जरूरी बात

Smartphone Charging Tips : हम में से हर दूसरे व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन है.  हाथ में आकर्षक स्मार्ट फोन होना और फोन के बारे में पूरी जानकारी होना दोनों ही अलग-अलग बाते हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
smartphone charging tips

smartphone charging tips( Photo Credit : फाइल पिक)

Smartphone Charging Tips : हम में से हर दूसरे व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन है.  हाथ में आकर्षक स्मार्ट फोन होना और फोन के बारे में पूरी जानकारी होना दोनों ही अलग-अलग बाते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन लंबे समय तक नया ही बना रहे तो हमें उससे जुड़ी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. जैसे कि मोबाइल को कब और कितना चार्ज करें. दरअसल, मोबाइल के थोड़ा पुराना पड़ते ही पैटरी जल्दी-जल्दी ड्रेन होने लगती है. अगर ऐसा जल्दी-जल्दी होता है तो हम मोबाइल की कंपनी या फिर बैटरी को दोष देने लगते हैं. 

Advertisment

मोबाइल चार्जिंग के समय मुख्य गलतियां

जबकि ऐसा कंपनी या बैटरी नहीं, बल्कि हमारे कुछ गलतियों के वजह से होता है. कई बार होता है कि हम जल्दी-जल्दी मोबाइल को चार्जिंग पर लगाने की आदत पाल लेते हैं. फोन जरा सा डिस्चार्ज हुआ नहीं कि फोन को चार्जिंग रख देते हैं. जैसे कि हमनें फोन कभी 10 प्रतिशत डाउन हुआ और हमनें उसके 20 मिनट के लिए चार्जिंग पर लगा दिया या कभी मोबाइल रात को चार्जिंग पर लगाकर भूल गए. ये सिलसिला साल दर साल चलता रहता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार सामान्यतः एक मॉर्डन फोन बैटरी ) लिथियम-आयन ) की लाइफ दो से तीन साल होती है, जिसके बाद उसकी चार्जिंग कैपेसिटी गिरने लगती है. लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि मोबाइल को 20 प्रतिशत तक डिस्चार्ज होने के बाद ही चार्जिंग पर लगाएं. क्योंकि बिना जरूरत के फोन चार्ज करन से बैटरी की उम्र कम होने लगती है. 

UP: योगी सरकार ने किसानों को दिया होली का बड़ा गिफ्ट, पूरी हो गई पुरानी मांग

मोबाइल 20 प्रतिशत से कम और 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज नहीं होना चाहिए

एक ऑप्टिमाइज बैटरी की हेल्दी लाइफ के लिए आपका मोबाइल कभी भी 20 प्रतिशत से कम और 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज नहीं होना चाहिए. अगर आप फोन को 100 प्रतिशत चार्ज करते हैं तो यह बैटरी की लाइफ को कम करता है. इसके साथ ही जीरो प्रतिशत चार्जिंग भी बैटरी की सेहत के लिए ठीक नहीं. बैटरी के जीरो प्रतिशत होने से पहले ही उसको चार्जिंग पर लगा देना चाहिए.

Mobile charging tips smartphone charging tips Smartphone Fast Charging Tips phone charging tips smartphone charging mistakes
      
Advertisment