Advertisment

WhatsApp ग्रुप चैट पर इवेंट शेड्यूल करना हुआ आसान, आप भी कर सकते हैं ऐसा

व्हाट्सएप के आने के बाद से हम लोगों से वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए बात कर सकते हैं और वॉयस कॉल भी कर सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं WhatsApp ग्रुप चैट इवेंट के बारे में.

author-image
Publive Team
New Update
whatsapp group chat event

whatsapp group chat event( Photo Credit : news nation)

Advertisment

WhatsApp News: व्हाट्सएप के आने के बाद से हम लोगों से वीडियो कॉल और मैसेज के जरिए बात कर सकते हैं और वॉयस कॉल भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप पिछले कुछ सालों से लगातार अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव कर रहा है और नए फीचर्स पेश कर रहा है.अब बात करें  ग्रुप चैट की तो इसमें भी काफी बदलाव किए गए हैं.WhatsApp पर ग्रुप चैट में इवेंट शेड्यूल कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसे कैसे किया जाता है.

यहां कुछ स्टेप बताए गए हैं जिनका पालन करते हुए आप आसानी से WhatsApp पर ग्रुप चैट में इवेंट शेड्यूल कर सकते हैं.तो चलिए जानते हैं.

ग्रुप चैट: बता दे कि इस दौरान आपको वह ग्रुप चुनना है जिसमें आप इवेंट शेड्यूल करना चाहते हैं.

इवेंट टैब में जाएं: इवेंट टैब में जाने के लिए, आपको व्हाट्सएप एप्लिकेशन में इवेंट या कैलेंडर टैब पर जाना होगा.

नया इवेंट कैसे बनाएं: अगर आपको न्यू इवेंट बनाना है तो न्यू इवेंट के पास दिए गए + बटन पर क्लिक करें.

इवेंट डिटेल भरें: अब आपको इवेंट के लिए जानकारी भरनी है, जैसे कि इवेंट का नाम,डेट,समय और जगह हो सकता है.

ग्रुप को इवेंट से कैसे जोड़ें: इवेंट को ग्रुप से जोड़ने के लिए ग्रुप के मेंबर को इवेंट पर इनवाइट करते हुए सेंड बटन पर क्लिक कर सकते है.

सेव और शेयर कैसे करें: इवेंट को सेव और ग्रुप में शेयर करने के लिए "Save करें" या "शेयर" बटन पर क्लिक करें.

इसके बाद अब ग्रुप के मेंबर को इस इवेंट के मैसेज मिलने लगेंगे. इस तरह से, आप WhatsApp ग्रुप चैट में इवेंट शेड्यूल कर सकते हैं और सभी मेंबर को टाइम,जगह के साथ सभी जानकारी एक ही जगह पा सकते हैं.

मोबाइल से WhatsApp पर ग्रुप इवेंट शेड्यूल करें

WhatsApp पर मोबाइल से ग्रुप इवेंट शेड्यूल करने के लिए यहां देखें सभी स्टेप 

सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस में WhatsApp एप्लिकेशन को ओपेन करें. अगर आपके पास नहीं है, तो आप अपने ऐप स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

अब उस ग्रुप चैट को चुनें जिसमें आप इवेंट को शेड्यूल करना चाहते हैं.

नया मैसेज लिखने के लिए नीचे दिए गए "Write a message" बॉक्स में जाएं. इसके बाद इवेंट बनाने के लिए दिए गए "+" आइकन पर क्लिक करें.

इसके बाद इवेंट का नाम, डेट, समय, और जगह दर्ज करें. जरूरत पड़ने पर इसमें आप डिटेल भी जोड़ सकते हैं.

इवेंट को ग्रुप से जोड़ने के लिए "invitation" या "send" बटन पर क्लिक करें. इससे सभी ग्रुप मेंबर को इवेंट के बारे में एक लिस्ट मिलेगी.

इवेंट को बनाने के बाद, उसे सेव और ग्रुप में शेयर करने के लिए "save" या "शेयर" बटन पर क्लिक करें.

इस तरह से, आप WhatsApp मोबाइल एप्लिकेशन का यूज करके ग्रुप चैट में इवेंट शेड्यूल कर सकते हैं और ग्रुप के मेंबरों को  जरूरी जानकारी प्रोवाइट कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

WhatsApp New Feature Whatsapp New Feature Update whatsapp group chat event Group Chat Feature WhatsApp
Advertisment
Advertisment
Advertisment