Advertisment

Samsung के ये तीन स्मार्टफोन भारत में सस्ते हुए, जानें नई कीमतें

सैमसंग ने अपने तीन स्‍मार्टफोन Galaxy M31s, Galaxy M11 और Galaxy M01 की कीमत भारत में कम कर दी है. 91मोबाइल्स ने रिटेल सोर्सेज के हवाले से यह जानकारी दी है. ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर ये तीनों स्‍मार्टफोन नई कीमतों पर उपलब्ध हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
mobile collage

Samsung के ये तीन स्मार्टफोन भारत में सस्ते हुए, जानें नई कीमतें( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

सैमसंग ने अपने तीन स्‍मार्टफोन Galaxy M31s, Galaxy M11 और Galaxy M01 की कीमत भारत में कम कर दी है. 91मोबाइल्स ने रिटेल सोर्सेज के हवाले से यह जानकारी दी है. ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर ये तीनों स्‍मार्टफोन नई कीमतों पर उपलब्ध हैं. सैमसंग इंडिया वेबसाइट और एमेजॉन (Amazon) पर भी इन फोन की कीमतों को देखा जा सकता है. भारत में सैमसंग और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर Galaxy M31s को 20,499 रुपये में बेचा जा रहा था. Samsung Galaxy M31s के 6GB/128GB वैरियंट को ग्राहक अब 19,499 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इस फोन के 8GB/128GB वैरियंट को 22,499 रुपये की जगह 21,499 रुपये में लिया जा सकेगा. Galaxy M11 के 4GB/64GB वैरियंट की बिक्री अब 12,999 रुपये की जगह 11,999 रुपये और 3GB/32GB वैरियंट की बिक्री अब 10,999 रुपये की जगह 10,499 रुपये में हो सकेगी. Galaxy M01 के 3GB/32GB वैरियंट को ग्राहक 8,399 रुपये की जगह 7,999 रुपये में खरीद सकेंगे.

इन स्‍मार्टफोनों के खासियत की बात करें तो Galaxy M31s में Galaxy M31s 6.5-इंच FHD+ sAMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें Exynos 9611 प्रोसेसर का यूज किया गया है. यह एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. इस फोन में One UI 2.0 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और 32MP सेल्फी कैमरा और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000mAh की बैटरी मिलती है.

Galaxy M11 में 6.4-इंच HD+ LCD इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 13MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8MP सेल्फी कैमरा और 15W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है.

Galaxy M01 में 5.71-इंच HD+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले मिलता है और प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 439 मिलता है. इस फोन में 13MP प्राइमरी कैमरे से लैस डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 5MP सेल्फी कैमरा और 4,000mAh की बैटरी मिलती है.

Source : News Nation Bureau

Samsung Galaxy M01 Samsung Galaxy Smartphones Samsung Galaxy Series Samsung Galaxy M11 Samsung Galaxy M31s सैमसंग samsung सैमसंग गैलेक्‍सी samsung galaxy सैमसंग गैलेक्‍सी सीरिज
Advertisment
Advertisment
Advertisment