logo-image

5000mAh बैटरी से लैस Samsung Galaxy M02 की पहली फ्लैश सेल आज, जानें कीमत और खासियत

सैमसंग के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02 को आज 9 फरवरी को पहली फ्लैश सेल के लिए उपलब्‍ध कराया जा रहा है. दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया और सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट पर यह फ्लैश सेल शुरू होगी.

Updated on: 09 Feb 2021, 12:08 PM

नई दिल्ली:

सैमसंग के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M02 को आज 9 फरवरी को पहली फ्लैश सेल (Flash Sale) के लिए उपलब्‍ध कराया जा रहा है. दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया (Amazon India) और सैमसंग के ऑफिशियल वेबसाइट (Samsung Official Website) पर यह फ्लैश सेल शुरू होगी. वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, डुअल कैमरा, पतला बेज़ल और इसकी 5000mAh की बैटरी इस स्‍मार्टफोन के खास फीचर हैं. स्‍मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये में रखी गई है, लेकिन कंपनी इंट्रोडक्टरी प्राइज़ के तहत अभी इस स्‍मार्टफोन को 6,799 रुपये में बेच रही है. Samsung Galaxy M02 में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी V डिस्प्ले होगा, वहीं प्रोसेसर के तौर पर इस स्‍मार्टफोन में MediaTek सपोर्ट दिया गया है. Samsung Galaxy M02 स्‍मार्टफोन Android 10 पर आधारित One UI पर काम करेगा. 

Samsung Galaxy M02 स्‍मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट 2GB रैम 32GB स्टोरेज और 3GB रैम 32GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्‍ध होगा. इस स्‍मार्टफोन के स्‍टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. कलर ऑप्‍शन की बात करें तो यह स्‍मार्टफोन ब्लू (Blue), रेड (Red), ग्रे (Grey) और ब्लैक कलर (Black Colour) में उपलब्ध है.

Samsung Galaxy M02 स्‍मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. मैक्रो फोटोग्राफी के लिए एक दूसरा लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy M02 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. 

Samsung Galaxy M02 स्‍मार्टफोन को Galaxy M01 का सक्सेसर फोन माना जाता है. पावर बैकअप के रूप में स्‍मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी होगी, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट संग आएगी. इस स्‍मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS,और USB Type-C port आदि फीचर उपलब्‍ध कराए गए हैं.

Samsung Galaxy M02 का वजन 206 ग्राम और मोटाई 9.1 mm है. Samsung Galaxy M02 में 6.5 इंच (16.55 cm) और 720 x 1600 Pixels डिस्प्ले होगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा. Samsung के इस स्‍मार्टफोन में Quad-core 1.5 GHz Cortex-A53 प्रोसेसर और अड्रेनो PowerVR GE8100 जीपीयू दिया गया है. Samsung Galaxy M02 में Accelerometer, Proximity सेंसर दिया गया है. Samsung Galaxy M02 4G (supports Indian bands), 3G, 2G के अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी फीचर से लैस है.