Advertisment

Double camera के साथ लांच होगा Samsung Galaxy A10s , जानें खासियत

हाल ही में गैलेक्सी ए10ई लॉन्च करने के बाद दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज कंपनी सैमसंग अब भारतीय बाजार के बजट के अनुसार नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए10एस लाने की तैयारी में जुट गया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Double camera के साथ लांच होगा Samsung Galaxy A10s , जानें खासियत
Advertisment

हाल ही में गैलेक्सी ए10ई लॉन्च करने के बाद दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज कंपनी सैमसंग अब भारतीय बाजार के बजट के अनुसार नया स्मार्टफोन गैलेक्सी ए10एस लाने की तैयारी में जुट गया है. जीएसएम अरीना ने देर शनिवार को सूचना दी कि ए10एस स्मार्टफोन को फेडरल कम्यूनिकेशन्स कमीशन (एफसीसी) की वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया था. सूची के अनुसार, इस डिवाइस की बैटरी 3,900एमएएच है. फोन की लंबाई 157 मिलीमीटर व चौड़ाई 75.8 मिलीमीटर (करीब 6.86 इंच) है.

और पढ़ें: Motorola One Vision smartphone भारत में हुआ लॉन्च, जानिए ये है खासियत

इसमें फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा है. हालांकि फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है. ऐसी उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन पहले ही लॉन्च हो चुके गैलेक्सी ए10 का अपग्रेडेड वर्जन है.

ये भी पढ़ें: Huawei ने दुनियाभर में 2019 में 10 करोड़ स्मार्टफोन भेजे

स्मार्टफोन में 2जीबी रैम की सुविधा दी गई है. यह हूड के तहत मीडियाटेक हेलियो पी22 ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा. इसमें एंड्रोयड पाई-बेस्ड वन यूआई सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है.

Source : News Nation Bureau

dual camera Smartphones gadget news Samsung Smartphones Samsung Galaxy A10s with dual camera samsung smartphones
Advertisment
Advertisment
Advertisment