Samsung ने Galaxy Note10 स्मार्टफोन्स से परदा हटाया

उत्पादकता और सृजनात्मकता को अगले स्तर तक पहुंचाते हुए सैमसंग ने अपने सबसे प्रभावशाली गैलेक्सी नोट10 स्मार्टफोन की लाइन अप के साथ ही उन्नत एस (स्टाइलस) पेन एक्सपीरिएंस पर से परदा हटाया है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Samsung ने Galaxy Note10 स्मार्टफोन्स से परदा हटाया

सैमसंग गैलेक्सी नोट10 (फोटो-IANS)

उत्पादकता और सृजनात्मकता को अगले स्तर तक पहुंचाते हुए सैमसंग ने अपने सबसे प्रभावशाली गैलेक्सी नोट10 स्मार्टफोन की लाइन अप के साथ ही उन्नत एस (स्टाइलस) पेन एक्सपीरिएंस पर से परदा हटाया है. गैलेक्सी नोट10 में 6.3 इंच का एफएचडी प्लस डिस्पले, 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और यह 5जी रेडी फोन है. गैलेक्सी नोट10प्लस में 12 जीबी का विशाल रैम है तथा इसका इंटरनल स्टोरेज है और इसका 5जी-रेडी वेरिएंट में 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 1 टीबी और बढ़ाया जा सकता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Samsung ने भारत में लॉन्च किया 8 इंच गैलेक्सी टैब, जानें कीमत

नोट 10 के 4जी वेरिएंट की कीमत 949 डॉलर से शुरू होती है, जबकि वैश्विक बाजारों में इसकी कीमत 1,049 डॉलर होगी. नोट 10 प्लस के 4जी वेरिएंट की कीमत 1,099 रुपये से शुरू होती है, जबकि 5जी वेरिएंट की कीमत 1,299 रुपये से शुरू होती है.

भारतीय बाजार में इन स्मार्टफोन की कीमत कितनी होगी, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है. ये फोन एंड्रायड 9 (पाई) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे. भारतीय बाजार में लांच किए जाने वाले फोन का निर्माण भारत में ही किया जाएगा.

और पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी नोट10 69,999 रुपये, नोटप्लस 79,999 रुपये में खरीदें

सैमसंग के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (आईटी और मोबाइल कम्युनिकेशंस खंड) डीजे कोह ने कहा, 'गैलेक्सी नोट10 के हर तत्व को उपभोक्ता को अधिक से अधिक हासिल करने के लिए डिजायन किया गया है, चाहे वह काम पर किसी बड़ी परियोजना को पूरा कर रहे हों, या किसी वीडियो को कैप्चर और एडिट कर रहे हों, या फिर अपना पसंदीदा मोबाइल गेम खेल रहे हों. गैलेक्सी नोट 10 उन्होंने तेजी से बेहतर तरीके से करने में मदद करेगा.'

Smartphone Launched Samsung Galaxy Note Samsung Galaxy Note 10
      
Advertisment