ऑडी को ऑटो चिप्स सप्लाई करेगी Samsung, इन फीचर से होगा लैस

एक्सीनोस ऑटो वी-9 पर चलने वाले आईवीआई के माध्यम से चालक को सही समय पर ऑटोमोबाइल की स्थिति की जानकारी मिलेगी.

एक्सीनोस ऑटो वी-9 पर चलने वाले आईवीआई के माध्यम से चालक को सही समय पर ऑटोमोबाइल की स्थिति की जानकारी मिलेगी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ऑडी को ऑटो चिप्स सप्लाई करेगी Samsung, इन फीचर से होगा लैस

सैमसंग ऑटो चिप्स (फोटो-IANS)

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसने इन-वीकल सूचना और मनोरंजन की व्यवस्था के लिए ऑटोमोटिव प्रोसेसर्स मुहैया करने को लेकर जर्मन कार विनिर्माता ऑडी एजी के साथ एक सौदा किया है. समाचार एजेंसी 'योनहैप' की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया की चिप बनाने वाली कंपनी ने कहा कि एक्सीनोस ऑटो वी-9 का इस्तेमाल ऑडी कारों में इन-वीकल इन्फोटेंमेंट (आईवीआई) के लिए किया जाएगा, जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की सूचनाएं और मनोरंजन की सामग्री प्रदान की जाएगी.

Advertisment

एक्सीनोस ऑटो वी-9 पर चलने वाले आईवीआई के माध्यम से चालक को सही समय पर ऑटोमोबाइल की स्थिति की जानकारी मिलेगी.

सैमसंग ने कहा कि एक्सीनोस ऑटो वी-9 से आईवीआई समाधान युक्ति के पास एक ही समय छह डिस्प्ले का नियंत्रण करने और 12 कैमरों को सपोर्ट करने की क्षमता होगी.

तीन ग्राफिक्स प्रोसेसिंग युनिट के साथ यह एक साथ अनेक एप्लीकेशन चलाने में समर्थ होगी.

और पढ़ें: Nokia 106 भारत में हुआ लांच, मात्र 1,299 रुपये रखी गई है कीमत, जानें खासियत

सैमसंग ने कहा कि वह चालकों को संभावित खतरों से सावधान करने के लिए एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत अन्य कार्यो के लिए भी विभिन्न प्रकार के ऑटोमोटिव चिप्स लाने का काम जारी रखेगी. 

Source : IANS

audi samsung gadget news auto chips
      
Advertisment