भारत में इस दिन लॉन्च होगा Samsung Galaxy Note10, जानें क्या होगा खास

अमेरिका में बुधवार को अपने दो गैलेक्सी नोट स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए तैयार सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने कहा है कि वह भारत में 20 अगस्त को नोट परिवार के नए सदस्य को लॉन्च करेगा.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
भारत में इस दिन लॉन्च होगा Samsung  Galaxy Note10, जानें क्या होगा खास

Samsung Smartphones

अमेरिका में बुधवार को अपने दो गैलेक्सी नोट स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए तैयार सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने कहा है कि वह भारत में 20 अगस्त को नोट परिवार के नए सदस्य को लॉन्च करेगा. यह हैंडसेट नए जाइनोस 9825 चिपसेट (गैर अमेरिकी क्षेत्रों के लिए) और क्लॉलकॉम स्नैलड्रैगर 855/855प्लस (अमेरिकी ग्राहकों के लिए) से लैस होगा. सूत्रों ने बताया कि भारत में इन हैंडसेट्स की बिक्री 22 या फिर 23 अगस्त को शुरू होगी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Amazon Freedom Sale 2019: ग्राहकों को मिलेगा शानदार स्मार्टफोन खरीदने का मौका

गैलेक्सी नोट10 प्लस में 6.8 इंच स्क्रीन होगी जबकि नोट10 में 6.3 इंच स्क्रीन दी गई है. गैलेक्सी नोट10 जहां 8/256 जीबी वैरिएंट में आएगा वहीं नोट10 प्लस 12जीबी/512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.

गैलेक्सी नोट10प्लस 5जी सुविधा से लैस होगा. नोट10 प्लस में 4300एमएएच की बैटरी होगा जबकि इसमें सुपरफास्ट तकनीक का इस्तेमाल होगा. नोट10 में 3500एमएएच की बैटरी दी गई है.

samsung Samsung Galaxy Note Samsung Galaxy Note 10 smartphone
      
Advertisment