भारत में चीनी स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए इस कोरियाई कंपनी ने की तैयारी

बताया जा रहा है कि नए Galaxy A स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच होगी,

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
भारत में चीनी स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए इस कोरियाई कंपनी ने की तैयारी

कंपनी का लक्ष्य गैलेक्सी ए सीरीज को देश में 4 अरब डॉलर का ब्रांड बनाना है.

देश में बिकने वाले सभी चाइनीज स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए सैमसंग इंडिया(samsumg india) इस साल मार्च से जून तक एक 'गैलेक्सी ए'(Galaxy a) स्मार्टफोन हर महीने लांच करने की योजना बना रही है, जिसका लक्ष्य गैलेक्सी ए सीरीज को देश में 4 अरब डॉलर का ब्रांड बनाना है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बताया जा रहा है कि नए Galaxy A स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच होगी, जो कि देश में बिकने वाले सभी चाइनीज ब्रैंड को टक्कर देगी. गैलेक्सी ए सीरीज (galaxy a series) के नए स्मार्टफोन का मुकाबला शाओमी(xiaomi) से लेकर वनप्लस (one plus)जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन से होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- CCTV कैमरा बन जाएगा आपका मोबाइल बस ये एक App करना होगा डाउनलोड

सैमसंग ने मिड रेंज सेगमेंट के स्मार्टफोन बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए पिछले साल चार नए स्मार्टफोन्स अपने गैलेक्सी ए और जे सीरीज में लांच किया था. इन स्मार्टफोन में 'इनफिनिटी डिस्प्ले', बेजललेस स्क्रीन और इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरिएंस जैसे फीचर्स से लैस थे. सिंह ने कहा, 'गैलेक्सी ए को जेन जेड और युवाओं के लिए बनाया गया है. भारत उन पहले चुनिंदा बाजारों में से एक है, जहां गैलेक्सी ए को लांच किया गया.

Source : News Nation Bureau

Xiaomi Galaxy a samsumg india One Plus Galaxy A Series samsung
      
Advertisment