Samsung Galaxy Note 10 और Note 10 Plus पर इतने हजार का मिल रहा है अपग्रेड बोनस

दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को गैलेक्सी नोट-10 (Samsung Galaxy 10) और गैलेक्सी नोट-10प्लस (Samsung Galaxy Note 10 Plus) स्मार्टफोन की खरीद पर ग्राहकों को छह हजार रुपये तक का अपग्रेड बोनस देने की घोषणा की है.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Samsung Galaxy Note 10 और  Note 10 Plus पर इतने हजार का मिल रहा है अपग्रेड बोनस

Samsung smartphone

दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी सैमसंग ने गुरुवार को गैलेक्सी नोट-10  (Samsung Galaxy 10) और गैलेक्सी नोट-10प्लस (Samsung Galaxy Note 10 Plus) स्मार्टफोन की खरीद पर ग्राहकों को छह हजार रुपये तक का अपग्रेड बोनस देने की घोषणा की है. यह नया ऑफर 30 सितंबर तक वैध है. एचडीएफसी क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए ऑफलाइन इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है. यह अपग्रेड बोनस 100प्लस सैमसंग, अन्य एंड्राएड और आईओएस डिवाइस पर लागू होगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Huawei Enjoy 10 Plus इस दिन हो रहा लॉन्च, जान लें क्या है खासियत

इसके अलावा रिलायंस जियो भी इस स्मार्टफोन की खरीद पर 4,999 रुपये के प्रीपेड प्लान पर दो साल के लिए डबल डाटा का लाभ दे रहा है. मतलब प्रीपेड उपभोक्ताओं को 14,997 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है.

इसी के साथ प्रीपेड एयरटेल उपभोक्ता 18 महीने के लिए डबल डेटा प्राप्त कर सकते हैं. अगर उपभोक्ता 249 रुपये (2 जीबी/दिन) 299 रुपये (2.5 जीबी/दिन) और 349 रुपये के (3 जीबी/दिन) के किसी रिचार्ज प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं तो उन्हें इसका फायदा मिलेगा. इन प्लान से उन्हें 6,300 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ मिल सकता है.

और पढ़ें: इंतजार खत्म! इस तारिख से शुरू हो सकती है Apple iPhone 11 की बिक्री

इसी के साथ प्रीपेड वोडाफोन उपभोक्ताओं को 255 रुपये के प्लान के साथ रिचार्ज करने पर 18 महीने के लिए डबल डेटा मिल सकता है. वहीं पोस्टपेड उपभोक्ता 499 रुपये का प्लान विकल्प चुनकर दोहरा डेटा प्राप्त कर सकते हैं. वोडाफोन उपभोक्ताओं को इससे 4,600 रुपये तक का अतिरिक्त लाभ मिलेगा.

Gadget News In Hindi samsung samsung galaxy Samsung Galaxy Note 10 Plus Samsung Galaxy Note 10
      
Advertisment