टैबलेट जैसा काम करेगा सैमसंग का मुड़ने वाला स्मार्टफोन

रिपोर्ट के अनुसार, कोह ने इस बात की पुष्टि की कि सैमसंग का आने वाला डिवाइस 2018 में लांच होगा और संभव है कि नवंबर में होने वाली सैमसंग डेवलपर कान्फ्रेंस में इसका आगाज हो.

रिपोर्ट के अनुसार, कोह ने इस बात की पुष्टि की कि सैमसंग का आने वाला डिवाइस 2018 में लांच होगा और संभव है कि नवंबर में होने वाली सैमसंग डेवलपर कान्फ्रेंस में इसका आगाज हो.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
टैबलेट जैसा काम करेगा सैमसंग का मुड़ने वाला स्मार्टफोन

सैमसंग

सैमसंग का बहुप्रतीक्षित मुड़ने वाला स्मार्टफोन संभव है कि अगले महीने बाजार में आए, लेकिन इसकी खासियत को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फोन टैबलेट की तरह काम करेगा. सैमसंग का यह मुड़ने वाला (फोल्डेबल) फोन एक प्रयोग है जिसका मकसद इसको लेकर बाजार की प्रतिक्रिया जानना है.

Advertisment

'सीनेट' की रिपोर्ट में सैमसंग के मोबाइल प्रमुख डीजे कोह के उस बयान का जिक्र किया गया है. जिसमें उन्होंने शुक्रवार को कहा, 'जब हम फोल्डेबल फोन की बिक्री शुरू करेंगे कदाचित इसका एक खास बाजार होगा। इसका विस्तार होगा. मेरा विश्वास है कि हमें फोल्डेबल फोन की आवश्यकता है.'

और पढ़ें: Samsung ने Galaxy S9 plus और Note 9 नए रंगों में किया पेश

रिपोर्ट के अनुसार, कोह ने इस बात की पुष्टि की कि सैमसंग का आने वाला डिवाइस 2018 में लांच होगा और संभव है कि नवंबर में होने वाली सैमसंग डेवलपर कान्फ्रेंस में इसका आगाज हो.

उधर, चीनी कंपनी हुआवेई भी नवंबर में ऐसा ही डिवाइस लांच करने की तैयारी में है.

Source : IANS

Tablet smartphone samsung Samsung Smartphone
Advertisment