logo-image

Corona Lockdown: Samsung लॉन्च कर सकती है सस्ता 5G Smartphones

दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग (Samsung) नए 5जी स्मार्टफोन्स (5G Smartpohnes) को लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण होने वाले नुकसान से उबरने के लिए शेष वर्ष भर में सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की क

Updated on: 21 Apr 2020, 12:49 PM

नई दिल्ली:

Coronavirus (Covid-19): दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग (Samsung) नए 5जी स्मार्टफोन्स (5G Smartpohnes) को लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण होने वाले नुकसान से उबरने के लिए शेष वर्ष भर में सस्ते 5जी स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की कंपनी की योजना है. कंपनी पहले ही गैलेक्सी ए51 5जी और गैलेक्सी ए71 5जी के रूप में अपने दो सस्ते किफायती 5जी स्मार्टफोन पेश कर चुकी है.

और पढ़ें: 65 वॉट फास्ट चार्जिंग Oppo ने उतारा Oppo Ace2 स्मार्टफोन, यहां जाने Details

गिज्मो चाइना की माने तो उम्मीद के अनुसार, जिन देशों में भी 5जी नेटवर्क चल रहे हैं, वहां स्मार्टफोन मेकर कंपनी अपने इन मॉडल्स और अन्य अपकमिंग अफॉर्डेबल 5जी स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है.

सैमसंग गैलेक्सी ए51 5जी और गैलेक्सी ए71 5जी की कीमत क्रमश: 499.99 और 599.99 अमेरिकी डॉलर होगी.