logo-image

Galaxy S21 Series के 3 मॉडल जनवरी में लांच कर सकती है Samsung

अगले साल जनवरी में Samsung कथित तौर पर Galaxy S21 सीरीज को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. Galaxy S21 सीरीज एक नए वीडियो में Galaxy S21 Plus मॉडल की झलक मिलती है, जिसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा है और फ्लैट डिस्प्ले के पास पतले बेजल्स नजर आ रह हैं.

Updated on: 14 Dec 2020, 03:43 PM

नई दिल्ली:

अगले साल जनवरी में Samsung कथित तौर पर Galaxy S21 सीरीज को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है. Galaxy S21 सीरीज एक नए वीडियो में Galaxy S21 Plus मॉडल की झलक मिलती है, जिसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा है और फ्लैट डिस्प्ले के पास पतले बेजल्स नजर आ रह हैं. वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो फोन के पीछे के बारे में बहुत जानकारी नहीं देता है. Galaxy S21 के 3 मॉडल्स के जनवरी में आने की उम्मीद है, ये स्टैंडर्ड, प्लस और अल्ट्रा मॉडल हैं. Galaxy S21 में 6.2 इंच का डिस्प्ले होगा. प्लस में 6.7 इंच का होगा और अल्ट्रा में 6.8 इंच का डिस्प्ले होगा.

बताया जा रहा है कि Galaxy S21 सीरीज में अमेरिका और दक्षिण कोरिया में Snapdragon 888 5G चिपसेट की सुविधा होगी. वहीं भारत जैसे अन्य बाजारों में एक्सीनोस 2100 प्रोसेसर होगा. फोन के 5G होने की उम्मीद है. साथ ही S21 और प्लस दोनों में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.1 है, वहीं अल्ट्रा में वाई-फाई 6 ई के साथ है.

Galaxy S21 प्लस मॉडल फैंटम सिल्वर, फैंटम ब्लैक और फैंटम वॉयलेट में उपलब्ध होगा जबकि Galaxy S21 Ultra केवल फैंटम सिल्वर और फैंटम ब्लैक कलर में आएगा.