Samsung ने शुरू किया रेंटल प्रोग्राम, किराये पर लिए जा सकेंगे मोबाइल

सैमसंग ने ग्रोवर के साथ साझेदारी में जर्मनी में स्मार्टफोन किराये पर देने का कार्यक्रम (स्मार्टफोन रेंटल प्रोग्राम) शुरू किया है. इस योजना के तहत लोग गैलेक्सी डिवाइस को एक/तीन/छह/12 महीने के लिए किराए पर ले सकते हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Samsung

Samsung ने शुरू किया रेंटल प्रोग्राम, किराये पर लिए जा सकेंगे मोबाइल( Photo Credit : File Photo)

सैमसंग ने जर्मनी में स्मार्टफोन किराये पर देने का कार्यक्रम (स्मार्टफोन रेंटल प्रोग्राम) शुरू किया है. ग्रोवर के साथ साझेदारी में शुरू हुई इस योजना के तहत लोग सैमसंग  गैलेक्सी डिवाइस को एक/तीन/छह/12 महीने के लिए किराए पर ले सकते हैं. सैममोबाइल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग ग्राहक, जो नई किराया सेवा का लाभ लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक सैमसंग स्टोर से गैलेक्सी एस-20 मॉडल चुन सकते हैं और किराये का विकल्प चुन सकते हैं.

Advertisment

फिर ग्राहकों को ग्रोवर पर पुनर्निर्देशित किया जाएगा, जहां वे एक/तीन/छह/12 महीने में से किसी भी अवधि के लिए फोन किराए पर लेने का निर्णय ले सकते हैं. ग्रोवर लोगों को खरीदने के बजाय मासिक रूप से तकनीकी उत्पादों की सदस्यता लेने में सक्षम बनाएगा.

128 जीबी स्टोरेज के साथ गैलेक्सी एस20 एफई को 59.90/49.90/39.90 या 29.90 यूरो प्रति माह के हिसाब से किराये पर लिया जा सकता है. किराये की अवधि जितनी अधिक होगी, मासिक शुल्क उसी हिसाब से कुछ कम होता चला जाएगा.

वहीं स्टैंडर्ड गैलेक्सी एस20 को 99.90/69.90/59.90/49.90 यूरो में किराये पर लिया जा सकता है, जबकि गैलेक्सी एस20 प्लस को 109.90/74.90/64.90/54.90 यूरो में किराये पर लिया जा सकता है.

शीर्ष स्तरीय गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा मॉडल को एक महीने के लिए किराये पर लेने के लिए ग्राहकों को 119.90 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं तीन/छह/12 महीने के लिए इसका किराया क्रमश: 99.90/79.90/69.90 यूरो निर्धारित किया गया है.

किराये की सेवा फिलहाल जर्मनी तक ही सीमित है और अभी तक ऐसा कोई संकेत नहीं है कि इसे अन्य बाजारों में कब लॉन्च किया जाएगा.

Source : News Nation Bureau

स्‍मार्टफोन रेंटल प्राेग्राम सैमसंग स्‍मार्टफोन Sam Mobile Smrtphone Rental Program सैमसंग samsung सैमसंग गैलेक्‍सी samsung galaxy Samsung Smartphone
      
Advertisment