Samsung ने Galaxy M सीरीज के 2 नए स्मार्टफोन किए लॉन्च, यहां जानें पूरी Details

दशहरा और दिवाली के समय लोगों द्वारा काफी खरीदारी की जाती है. इसे देखते हुए सैमसंग (Samsung) कंपनी ने बुधवार को गैलेक्सी-एम सीरीज (Galaxy M Series) के दो नए स्मार्टफोन एम-30 एस और एम-10 एस लांच किए हैं.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
Samsung ने Galaxy M सीरीज के 2 नए स्मार्टफोन किए लॉन्च, यहां जानें पूरी Details

Samsung ने Galaxy M30s सीरीज के 2 नए स्मार्टफोन किए लॉन्च

दशहरा और दिवाली के समय लोगों द्वारा काफी खरीदारी की जाती है. इसे देखते हुए सैमसंग (Samsung) कंपनी ने बुधवार को गैलेक्सी-एम सीरीज (Galaxy M Series) के दो नए स्मार्टफोन एम-30 एस और एम-10 एस लॉन्च किए हैं. इससे पहले गैलेक्सी-एम सीरीज के चार अन्य स्मार्टफोन बाजार में पहले से मौजूद हैं, जिनमें एम-10 (Samsung M10), एम-20 (Samsung M20), एम-30 (Samsung M30) और एम-40 (Samsung M 40) शामिल हैं. गैलेक्सी एम-10एस (Samsung M10s) जहां तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8,999 रुपये की कीमत में मिलेगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Xiaomi के बाद Motorola ने लॉन्च किया पहला Smart TV, यहां जानें कीमत और फीचर्स

वहीं गैलेक्सी एम-30एस (Samsung Galaxy M30s) के दो वेरिएंट उतारे गए हैं, जिनमें चार जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा दूसरे वेरिएंट में छह जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है.

गैलेक्सी एम-30एस में उपभोक्ताओं को छह हजार एमएएच की बैटरी के साथ 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 49 घंटे की वॉयस कॉल, और 131 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा मिल सकेगी.

एक बड़ी बैटरी होने के बावजूद, गैलेक्सी एम-30एस की मोटाई महज 8.9 मि. मी. रखी गई है और इसका वजन केवल 188 ग्राम है. इसी वजह से इस डिवाइस को पकड़ना और पास में रखना दोनों ही बेहद आरामदायक है. यह टाइप-सी 15 वॉट फास्ट चार्जर के साथ भी उपलब्ध है.

सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष असीम वारसी ने कहा, 'गैलेक्सी एम-30एस सैमसंग का एक बेहतरीन उत्पाद है. क्योंकि यह छह हजार एमएएच बैटरी के साथ ही एक स्लिम स्मार्टफोन है, जिससे उपभोक्ताओं के लिए एक बार की चार्जिग में ही काफी बैकअप मिल जाता है.' उन्होंने कहा, 'अपने सुपर एमोलेड डिस्प्ले व 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ यह फोन इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों की पहली पसंद होगा.'

और पढ़ें: भारत में OnePlus से पहले Xiaomi का Smart TV हुआ लॉन्च, यहां जानें कीमत

गैलेक्सी एम-30एस स्मार्टफोन में एक्सिनॉस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह फोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है, जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा व आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी है, जो 123 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ काम करेगा. इसके अलावा इसमें लाइव फोकस फीचर के साथ पांच मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी फोकस और इन-डिस्प्ले फ्लैश के साथ दिया गया है.

कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी एम-30एस और एम-10एस स्मार्टफोन के साथ ही एम-10 का नया वेरिएंट अमेजन डॉट इन व सैमसंग डॉट कॉम पर 29 सितंबर से उपलब्ध होगा.

Gadget News In Hindi Samsung Galaxy M30s Samsung Galaxy Smartphone samsung smartphones New Gadget Launch
      
Advertisment