सैमसंग ने शुक्रवार को गैलेक्सी एस20 एफसी स्मार्टफोन का 256जीबी वेरिएंट (फैन एडिशन) लॉन्च किया. इसकी कीमत 53,999 रुपये है. सैमसंग एस20 एफसी (8जीबी-256जीबी) के क्लाउड नेवी रंग की प्री-बुकिंग 17 अक्टूबर से सैमसंग डॉट कॉम के अलावा प्रमुख ऑफलाइन एवं ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स पर किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: आज से शुरू हो गया है Flipkart Big Billion Days Sale, मिल रहा भारी डिस्काउंट
इसकी डिलिवरी 28 अक्टूबर तक होगी. इस बीच, सैमसंग गैलेक्सी एफसी के 8जीबी-128जीबी वेरिएंट का सेल शुक्रवार से शुरू हो गया. सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफसी वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट आईपी68 रेटिंग से लैस है. इस फोन में 7एनएम इक्सीनोस 990 प्रोसेसर है और यह 4500एमएएच की बैटरी से चलता है.
यह भी पढ़ें: Oppo ने भारत में लांच किया AI ट्रिपल कैमरे वाला A15 स्मार्टफोन, जानें कीमत और खासियत
इससे पहले सैमसंग ने बुधवार को गैलेक्सी एम31 प्राइम को लॉन्च किया, जो कि स्मार्टफोन का एक विशेष संस्करण है. फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए 6000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी को ध्यान में रखते हुए इसे एमेजॉन डॉट इन के साथ संयुक्त रूप से विकसित किया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है और यह तीन रंगों में उपलब्ध हैं : ओशेन ब्लू, स्पेस ब्लैक और सबसे नए आईसबर्ग ब्लू.
Source : IANS