Samsung ने उतारा किफायती Galaxy A स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

गैलेक्सी 'ए 10' में 6.2 इंच इन्फीनीटी-वी डिस्प्ले, 13 एमपी का रियर कैमरा जिसका एपर्चर एफ 1.9 है और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा फेस रिकग्नीशन के साथ है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Samsung ने उतारा किफायती Galaxy A स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

Samsung

सैमसंग (Samsung) के सबसे किफायती स्मार्टफोन गैलेक्सी 'ए 10' ( galaxy A10) सोमवार से पूरे देश में रिटेल और ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया. सैमसंग ने पिछले महीने घोषणा करते हुए बताया था कि 8490 रुपये का गैलेक्सी 'ए 10' आकर्षक लाल, नीले और काले रंगों में उपलब्ध होगा.

Advertisment

गैलेक्सी 'ए 10' खास तौर से युवा ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बना है. इसमें शक्तिशाली बैट्री, शानदार कैमरा और मनमोहक डिस्प्ले है, इन सब खूबसूरती के साथ यह स्मार्टफोन ग्राहकों को बेजोड़ अनुभव देगा.

गैलेक्सी 'ए 10' में 6.2 इंच इन्फीनीटी-वी डिस्प्ले, 13 एमपी का रियर कैमरा जिसका एपर्चर एफ 1.9 है और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा फेस रिकग्नीशन के साथ है. इसमें 3,400 एमएएच की शक्तिशाली बैट्री है.

और पढ़ें: Xiaomi 'Redmi Go' आज हो रहा है लॉन्च, जानें इसमें क्या है खास

कंपनी ने कहा कि सैमसंग गैलेक्सी 'ए 10' स्मार्टफोन बिक्री के लिए सभी रिटेल स्टोर के साथ-साथ एमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

Source : IANS

galaxy A10 gadget news Samsung Smartphones samsung smartphones
      
Advertisment