/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/09/samsung-camera-57.jpg)
Samsung ( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))
सैमसंग (Samsung) ने आखिरकार दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 (Galaxy Watch Active2) पर ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) (ECG) व्यावहारिकता को सक्रिय कर दिया है. कंपनी को इस साल की पहली तिमाही में ही ईसीजी और फॉल डिटेक्शन फीचर्स को उपलब्ध कराना था, लेकिन इसमें कुछ देरी हो गई. सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मई में सैमसंग को इस ईसीजी फीचर के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि मंत्रालय से मंजूरी मिली.
और पढ़ें: रियलमी ने 3 स्मार्टफोन के लिए लॉन्च किए नए कलर वेरिएंट
ईसीजी को मापने के लिए यूजर्स को बस एप को ओपेन कर जिस हाथ में स्मार्टवॉच पहनकर रखा है, उसे एक समतल सतह पर रखना होगा और इसके बाद अपने दूसरे हाथ की उंगलियों के छोर को स्मार्टवॉच के ऊपर वाले बटन पर 30 सेकेंड के लिए रखना होगा.
अमेरिका में भी यूजर्स को जल्द ही इस फीचर से रूबरू कराया जाएगा, क्योंकि सैमसंग को पहले ही गैलेक्सी वॉच3 और गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 ईसीजी फंक्शन को जारी करने के लिए एफडीए से प्रमाणीकरण मिल चुका है.