Samsung गैलेक्सी 'एस10' सीरीज 6 मार्च को होगी लांच, जानें कीमत और खासियत

सैमसंग नए गैलेक्सी 'एस10' स्मार्टफोन्स भारत में 6 मार्च को लांच करेगी, प्रमुख सीरीज को सैमसंग के मोबाइल बिजनेस के प्रमुख डीजे कोह लांच कर सकते हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Samsung गैलेक्सी 'एस10' सीरीज 6 मार्च को होगी लांच, जानें कीमत और खासियत

Samsung galaxy (फाइल फोटो)

सैमसंग नए गैलेक्सी 'एस10' स्मार्टफोन्स भारत में 6 मार्च को लांच करेगी, प्रमुख सीरीज को सैमसंग के मोबाइल बिजनेस के प्रमुख डीजे कोह लांच कर सकते हैं. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पिछले सप्ताह, 'सैमसंग इंडिया' ने गैलेक्सी 'एस10' स्मार्टफोन्स की एडवांस बुकिंग शुरू की थी. इनकी कीमत 55,900 रुपये से शुरू है. एक टीबी गैलेक्सी 'एस10प्लस' स्मार्टफोन की कीमत 1,17,900 रुपये, 512 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमतें क्रमश: 91,900 रुपये और 73,900 रुपये हैं.

Advertisment

प्रिज्म व्हाइट रंग के 512 जीबी वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत 84,900 रुपये है, वहीं प्रिज्म ब्लैक, प्रिज्म व्हाइट और प्रिज्म ब्ल्यू रंगों के 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 66,900 रुपये है. 

कंपनी ने कहा कि इस सीरीज का सबसे सस्ता गैलेक्सी 'एस10ई' 55,900 रुपये में उपलब्ध है, जो 128 जीबी वेरिएंट में प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म व्हाइट रंगों में उपलब्ध है.

और पढ़ें: Huawei ने पेश किया मेट एक्स 5जी फोल्डेबल फोन, जानें क्या है कीमत

नया गैलेक्सी एस लाइन में 'सिनेमैटिक इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले', कई विशेषताओं वाला 'प्रो-ग्रेड कैमरा', 'वायरलेस पॉवरशेयर' और 'इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर' (सिर्फ गैलेक्सी एस10प्लस और एस10 में) की सुविधाएं हैं.

सैमसंग ने 'एस10' सीरीज को इसी महीने सैन फ्रांसिस्को में पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन 'गैलेक्सी फोल्ड' के साथ-साथ पेश किया था.

Source : IANS

Samsung Galaxy S10 Series gadget news Samsung Smartphones samsung smartphones samsung galaxy
      
Advertisment