2019 तिमाही में चुनिंदा बाजारों में Samsung Galaxy S10 सबसे तेज फोन : Study

यूएस बेस्ड ब्रॉडबैंड स्पीड टेस्टर ओक्ला ने सोमवार को खुलासा किया कि भारत में 18.06 एमबीपीएस और कनाडा में 95.91 एमबीपीएस की बदलती स्पीड के साथ 2019 की तिमाही में सैमसंग गैलेक्सी एस 10 चुनिंदा देशों में सबसे तेज स्मार्टफोन के रूप में उभरा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
2019 तिमाही में चुनिंदा बाजारों में Samsung Galaxy S10 सबसे तेज फोन : Study

Samsung Galaxy S10( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

यूएस बेस्ड ब्रॉडबैंड स्पीड टेस्टर ओक्ला ने सोमवार को खुलासा किया कि भारत में 18.06 एमबीपीएस और कनाडा में 95.91 एमबीपीएस की बदलती स्पीड के साथ 2019 की तिमाही में सैमसंग गैलेक्सी एस 10 (Samsung Galaxy S10 ) चुनिंदा देशों में सबसे तेज स्मार्टफोन के रूप में उभरा है. ओक्ला ने दुनिया भर के विशिष्ट बाजारों में तीन लोकप्रिय फोन एप्पल आईफोन एक्सएस, हुआवे मेट 20 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी एस 10 के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए स्पीडटेस्ट डेटा का उपयोग किया.

Advertisment

और पढ़ें: 2020 में आएंगे 10 गुना ऑप्टिकल जूम वाले अत्याधुनिक स्मार्टफोन

ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, नाइजीरिया, रूस, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका से आए प्रदर्शन डेटा का विश्लेषण किया गया.

हुआवे मेट 20 प्रो ( Huawei Mate 20 Pro ) ने फ्रांस और ब्रिटेन में इन तीन डिवाइसों के बीच सबसे तेज औसत डाउनलोड स्पीड दिखाई और अक्सर सूची में शेष बाजारों में दूसरे स्थान पर रहा. स्पीडटेस्ट डेटा के अनुसार, 133 देशों में लीडरशिप पोजीशन के साथ क्वालकॉम दुनिया भर में सबसे आम मॉडेम निमार्ता रहा.

ये भी पढ़ें: एचएमडी ने Nokia 2.3 मोबाइल किया लॉन्च, कीमत सिर्फ इतने से शुरू

अध्ययन के अनुसार, 5जी उपलब्धता वाले देशों ऑस्ट्रेलिया, चीन, जर्मनी, इटली, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका में दोनों ही डिवाइसों सैमसंग गैलेक्सी एस10 (Samsung Galaxy S10 ) 5जी (5G) और हुआवे मेट 20 एक्स 5जी ( Huawei Mate 20 X 5G) ने 200 एमबीपीएस से अधिक की औसत डाउनलोड स्पीड दिखाई.

Source : IANS

Samsung Galaxy S10 samsung samsung galaxy Samsung Smartphone Gadget News In Hindi Galaxy S10
      
Advertisment