अब भारत में लॉन्च होगा सैमसंग Galaxy M40, जानें फीचर्स और कीमत से जुड़ी सारी जानकारी

ये M सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है जो भारत में 11 जून को लॉन्च होगा

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
अब भारत में लॉन्च होगा सैमसंग Galaxy M40, जानें फीचर्स और कीमत से जुड़ी सारी जानकारी

Photo- सैमसंग वेबसाइट

Galaxy M सीरीज को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के बाद सैमसंग कंपनी अब Galaxy M40 को भी भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है. वजह है Galaxy M स्मार्टफोन से मिला अच्छा रिसपॉन्स. सैमसंग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और एमजॉन इंडिया की साइट पर Galaxy M40 का टीजर जारी किया है. ये M सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है जो भारत में 11 जून को लॉन्च होगा.

Advertisment

क्या है इस फोन की खासियत?

सैमसंग की तरफ से जारी किए गए टीजर में दिखाया गया है कि Galaxy M40 होल-पंच डिस्प्ले होगा. इसके साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. बात करें प्रोसेसर की तो इसमें स्नैपड्रैगन 600 सीरीज का प्रोसेसर उपलब्ध होगा. कुछ खबरों के मुताबिक इस फोन में 5,000 mah बैटरी और 6GB RAM भी दिया जाएगा. इसके अलावा इसमें 128GB तक स्टोरेज भी दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें Exynos की जगह स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाएगा.

क्या होगी कीमत?

वहीं इसकी कीमत की बात करें तो बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लगभग 25 हजार रुपए में उपलब्ध हो सकता है. इससे पहले सैमसंग कंपनी M सीरीज में Galaxy M10, Galaxy M20 और Galaxy M30 को लॉन्च कर चुकी है.

Source : News Nation Bureau

samsung galaxy m40 launch in india samsug Samsung Galaxy M40 samsung gaaxy m40 images samsung galaxy m40 features samsung galaxy m40 price samsung galaxy m40 launch launch date
      
Advertisment