भारत में करीब 25,000 रुपये में मिलेगा सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) M40

सैमसंग (Samsung) बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन गैलेक्सी (Galaxy) M40 को अगले महीने की शुरुआत में लांच कर सकता है. Samsung India ने गैलेक्सी M30 को फरवरी में दो स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया था.

सैमसंग (Samsung) बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन गैलेक्सी (Galaxy) M40 को अगले महीने की शुरुआत में लांच कर सकता है. Samsung India ने गैलेक्सी M30 को फरवरी में दो स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
भारत में करीब 25,000 रुपये में मिलेगा सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) M40

फाइल फोटो

सैमसंग (Samsung) अपने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन गैलेक्सी (Galaxy) M40 को अगले महीने की शुरुआत में लांच कर सकता है. सैमसंग के इस फोन की कीमत 25,000 रुपये के आस-पास रहने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Samsung Mobile लाया हाईएस्ट-रेजोल्यूशन इमेज सेंसर

Advertisment

ट्रिपल कैमरा सिस्टम से लैस
उद्योग के सूत्रों ने सोमवार को आईएएनएस से कहा कि क्वैल्कम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा सिस्टम से लैस गैलेक्सी 'एम40' इस सीरीज में सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन होगा. एम सीरीज के पहले तीन स्मार्टफोन्स-गैलेक्सी M10, M20 और M30 एक्सीनोस प्रोसेसरों पर चलते हैं.

यह भी पढ़ें: गूगल के Google Pixel 3a, Pixel 3a XL स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

होल-इन-डिस्प्ले जैसे कुछ खास फीचर्स संभव
सैमसंग M40 स्मार्टफोन में 'होल-इन-डिस्प्ले' जैसे अपने कुछ प्रमुख फीचर्स भी पेश कर सकता है, जो अभी सिर्फ कंपनी की प्रमुख S10 सीरीज में है. सूत्रों ने कहा कि सैमसंग द्वारा लांच किया गया 'OMG' अभियान आगामी गैलेक्सी 'एम40' की रिलीज से जुड़ गया है.

यह भी पढ़ें: Nokia 4.2 भारत में लांच, सिर्फ इतने रुपये में खरीद सकते हैं आप

सैमसंग इंडिया (Samsung India) ने गैलेक्सी M30 को फरवरी में दो स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया था. इसकी शुरुआती कीमत 14,990 रुपये थी. M30 का छह जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट 17,990 रुपये और चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,990 रुपये थी. सैमसंग ने इससे पहले जनवरी में M10 और M20 लांच किए थे.

HIGHLIGHTS

  • गैलेक्सी M40 अगले महीने की शुरुआत में लांच कर सकता है सैमसंग
  • सैमसंग के इस फोन की कीमत 25,000 रुपये के करीब रहने की संभावना
  • सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी M30 को फरवरी में दो स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया था

Source : News Nation Bureau

smartphone Samsung India Samsung Galaxy M40 galaxy M40 Galaxy M phone Galaxy M10 M20 M30
Advertisment