नई दिल्ली:
स्मार्टफोन के बाजार में बहुचर्चित कंपनी सैमसंग ने अपने गैलेक्सी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए 'सैमसंग गैलेक्सी एम 30'(Samsung galaxy M30) को भारत में लांच कर दिया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरे, इंफीनिटी U डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी जैसी सुविधाएं है. कंपनी ने बताया कि कि इस प्राइस रेंज में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन को ग्राहक 7 मार्च से दोपहर 12 बजे से सैमसंग के ई-शॅाप और अमेजन से खरीद सकते है. बता दें कि ग्रेडियंट ब्लैक और ग्रेडियंट ब्लू कलर में पेश किया गया है.
“For millennials the phone’s display is the window to their world. The #GalaxyM30 comes with a stunning Super AMOLED 16.21 cm (6.4’’) FHD+ Infinity-U Display for an un-paralleled viewing experience”, Mr. Asim Warsi, Sr. VP, Samsung India pic.twitter.com/O5SabPR07V
— Samsung Mobile India (@SamsungMobileIN) February 27, 2019
जानें खूबियां-
1. Samsung Galaxy M30 स्मार्टफोन के बेस वेरियंट यानी 4GB (Ram)+64GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत सिर्फ 14,990 रुपये से शुरू है.
2. सैमसंग गैलेक्सी M30 में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED इंफीनिटी U डिस्प्ले दिया गया है.
3. इस फोन में ट्रिपल कैमरा दिया गया है. जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल और दो 5 मेगापिक्सल का है.
4. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है.
5. इसमें 5,000 mAh की बैटरी और 3X फास्ट चार्ज सपॉर्ट दिया गया है.
6. यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 UI पर चलता है.
7. ऑक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोसेसर के साथ इसके दो वेरियंट 4GBरैम+64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GBरैम+128GB इंटरनल स्टोरेज पेश किए गए हैं. इनकी मेमरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है.
8. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज करके फोन पर लगातार 25 घंटे वीडियो देखा जा सकता हैं.
9. फोन में रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक फीचर के साथ USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं.