logo-image

आज भारत में लांच होगा Samsung Galaxy F62 स्‍मार्टफोन, मिलेगा 7000mAH का बैटरी बैकअप

दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज कंपनी सैमसंग (Samsung) आज (15 फरवरी) भारत में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी F62 (samsung galaxy F62) लॉन्च करने जा रही है. दोपहर 12 बजे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए सैमसंग के इस नए स्‍मार्टफोन को लांच किया जाएगा.

Updated on: 15 Feb 2021, 11:17 AM

नई दिल्ली:

दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज कंपनी सैमसंग (Samsung) आज (15 फरवरी) भारत में अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी F62 (samsung galaxy F62) लॉन्च करने जा रही है. दोपहर 12 बजे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए सैमसंग के इस नए स्‍मार्टफोन को लांच किया जाएगा. सैमसंग के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है. इससे पहले टीजर के जरिए इस स्‍मार्टफोन के फीचर के बारे में जानकारी दी जा रही थी. फ्लिपकार्ट पर इस स्‍मार्टफोन को लेकर एक माइक्रो पेज भी लाइव किया गया था. टीजर के माध्‍यम से पता चला है कि इस नए स्‍मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी होगी, जो इस स्‍मार्टफोन के लिए खास बात होगी. 

फ्लिपकार्ट पर बने माइक्रो पेज के मुताबिक, Samsung Galaxy F62 स्‍मार्टफोन में Exinos 9825 चिपसेट का इस्‍तेमाल किया गया है. सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 10 और गैलेक्सी नोट 10+ जैसे प्रीमियम फोन में भी इसी प्रोसेसर का यूज किया है. Samsung Galaxy F62 स्‍मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर पंच होल कैमरा हो सकता है. 

Samsung Galaxy F62 के रियर पर स्क्वैर शेप का कैमरा दिया जा सकता है. कंपनी ने अभी टीज़र और प्रोमो में कैमरे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है पर माना जा रहा है कि फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी लेंस, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. 

Samsung Galaxy F62 स्‍मार्टफोन 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट का हो सकता है और यह एंड्रॉयड 10 के साथ One UI पर काम करेगा. ऑप्शन ग्रीन और ब्लू दो कलर ऑप्‍शन में इस स्‍मार्टफोन को लांच किया जा सकता है. यह बात कंफर्म है कि Samsung Galaxy F62 में 7000mAh की बैटरी दी जाएगी और यह 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी. इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपये से कम रखी जा सकती है.

इससे पहले सैमसंग ने Samsung Galaxy S20 Fan Edition की कीमतों में भारी कटौती की है. इसके बाद यह स्‍मार्टफोन 9000 रुपये सस्‍ता हो गया है. सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन डॉट इन से फोन की नई कीमतों के बारे में जानकारी ली जा सकती है. Samsung Galaxy S20 Fan Edition स्‍मार्टफोन को पिछले साल 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, पर अब इसे केवल 40,999 रुपये में बेचा जा रहा है.