logo-image

सैमसंग गैलेक्सी एफ 42 5जी (Samsung Galaxy F42 5G) इन खूबियों के साथ देश में जल्द होगा लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी (Samsung Galaxy F42 5G) सहज स्क्रॉलिंग और एक इमर्सिव व्यूइंग अनुभव को देखने के लिए एफएचडी प्लस डिस्प्ले पर 90हार्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा.

Updated on: 22 Sep 2021, 10:45 AM

highlights

  • सैमसंग गैलेक्सी एफ42 5जी गैलेक्सी 5जी 12 बैंड-सपोर्ट के साथ आएगा
  • Samsung ने इस सीरीज के लिए फ्लिपकार्ट के साथ की साझेदारी 

नई दिल्ली:

सैमसंग (Samsung) सितंबर के आखिरी हफ्ते में 'गैलेक्सी एफ 42 5जी' (Samsung Galaxy F42 5G) स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है और इसकी बिक्री अक्टूबर में शुरू होगी. उद्योग जगत के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. गैलेक्सी एफ सीरीज में यह सैमसंग का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा और दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने इस सीरीज के लिए फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है. गैलेक्सी एफ42 5जी गैलेक्सी 5जी 12 बैंड-सपोर्ट के साथ आएगा, जिससे तेज गति और कम विलंबता सुनिश्चित करके फोन उपभोक्ताओं के लिए भविष्य के लिए तैयार हो जाएगा. गैलेक्सी एफ42 5जी के विस्तृत शॉट्स लेने के लिए 64एमपी ट्रिपल कैमरा के साथ आने की अफवाह है. 

यह भी पढ़ें: 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A16, खरीदारी पर मिल रहा है बंपर कैशबैक

28 सितंबर को भारत में हो सकता है लॉन्च
गैलेक्सी एफ42 5जी सहज स्क्रॉलिंग और एक इमर्सिव व्यूइंग अनुभव को देखने के लिए एफएचडी प्लस डिस्प्ले पर 90हार्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. सैमसंग ने इस साल गैलेक्सी एफ पोर्टफोलियो में स्मार्टफोन की एक सीरीज लॉन्च की है.

यह भी पढ़ें: iPhone 13 की लॉन्चिंग से पहले iPhone 12 पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, आप भी उठा सकते हैं फायदा

गैलेक्सी एफ42 5जी भारत में लॉन्च होने वाला एफ सीरीज का पहला 5जी स्मार्टफोन (5G Smartphone) होगा. इसके अलावा, अमेजनडॉटइन पर लाइव हुई प्री-लॉन्च वेबसाइट के अनुसार, सैमसंग 28 सितंबर को भारत में अपना अगला 5जी स्मार्टफोन 'गैलेक्सी एम52 5जी' लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें: Infinix Hot 11 और Infinix Hot 11S 4GB RAM+64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च, जानिए कीमत

सैमसंगडॉटकॉम, अमेजनडॉटइन और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर होगा उपलब्ध

एक बार लॉन्च होने के बाद, गैलेक्सी एम52 5जी सैमसंगडॉटकॉम, अमेजनडॉटइन और चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा. सैमसंग द्वारा अमेजन पर डाले गए टीजर में गैलेक्सी एम52 5जी को 'सबसे स्लिम, मीनेस्ट मॉन्स्टर' करार दिया जा रहा है. गैलेक्सी एम52 5जी एम51 की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक आकर्षित है.

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, iPhone 13 का कर सकते हैं प्री-ऑर्डर