Advertisment

कल से हो रही है सैमसंग के धांसू बड्स की बुकिंग, इतनी कीमत में मिलेंगे ये फीचर्स

Samsung Galaxy Buds 2 Pro Latest News: कंपनी ग्राहकों को खास पेशकस के तहत नए ईयरबड्स को लेकर आ रही है. सैमसंग के न्यू सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 प्रो को लेकर आ रही है. ग्राहकों को इन ईयरबड्स की प्री-बुकिंग करने का भी मौका मिल रहा है.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Samsung Galaxy Buds 2 Pro Latest News

Samsung Galaxy Buds 2 Pro Latest News( Photo Credit : samsung.com)

Advertisment

Samsung Galaxy Buds 2 Pro Latest News: इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी सैमसंग (Samsung) ने हाल ही में अपने दो स्मार्टफोन  को लॉन्च किया है. इसके बाद एक बार फिर सैमसंग (Samsung) अपने ग्राहकों के लिए कुछ खास लेकर बाजार में उतरा है. कंपनी ग्राहकों को खास पेशकस के तहत नए ईयरबड्स को लेकर आ रही है. सैमसंग के न्यू सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 प्रो (Samsung Galaxy Buds 2 Pro) को लेकर आ रही है. ग्राहकों को इन ईयरबड्स (Samsung Galaxy Buds 2 Pro) की प्री-बुकिंग करने का भी मौका मिल रहा है. कल यानि 16 अगस्त से ग्राहक ईयरबड्स (Samsung Galaxy Buds 2 Pro) की प्री बुकिंग कर सकते हैं. इस के साथ ही कंपनी प्री- बुकिंग करने वाले ग्राहकों के लिए कुछ आकर्षक ऑफर भी लेकर आई है. अगर आप भी नए ईयरबड्स (Samsung Galaxy Buds 2 Pro) खरीदने का मन बना रहे हैं तो सैमसंग गैलेक्सी बड्स 2 प्रो (Samsung Galaxy Buds 2 Pro) के फीचर्स पर एक नजर डाल सकते हैं.

 24 बिट हाई फाई साउंड के साथ होंगे पेश

कंपनी ने नए ईयरबड्स (Samsung Galaxy Buds 2 Pro)  की कीमत 17,999 रुपये रखी है. कंपनी की इस खास पेशकश में 24 बिट हाई फाई साउंड क्वालिटी दी जा रही है. यही नहीं ईयरबड्स (Samsung Galaxy Buds 2 Pro)  में इकोसिस्टम का सपार्ट भी मिलता है. इसके अलावा ईयरबड्स (Samsung Galaxy Buds 2 Pro)  में नॉइस कैंसेलेशन का फीचर भी जोड़ा गया है. कल दोपहर 12 बजे से ईयरबड्स (Samsung Galaxy Buds 2 Pro)  की प्री- बुकिंग शुरू होने जा रही है. इन ईयरबड्स (Samsung Galaxy Buds 2 Pro)  की प्री- बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी. इसके अलावा ग्राहक कंपनी के रिटेल स्टोर पर जाकर भी प्री- बुकिंग करवा सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः VLC मीडिया प्लेयर पर क्या सरकार ने लगााया बैन? यहां जानें क्या है पूरा मामला

प्री- बुकिंग करने वालों को आकर्षक इनाम
सैमसंग के ईयरबड्स (Samsung Galaxy Buds 2 Pro)  की प्री बुंकिग करने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं.ग्राहक कंपनी का स्मार्ट वायरलेस चार्जर मात्र 499रुपये में ले सकेंगे. बता दें इस चार्जर की कीमत 2999 रुपये है जिस पर ग्राहकों को डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. यही नहीं अलग- अलग बैंक कार्ड्स पेमेंट पर भी कैश बैक ऑफर दिये जाएंगे.

Galaxy Buds 2 Pro Pre Booking Samsung Galaxy Buds Samsung Galaxy Buds 2 Galaxy Buds 2 Pro
Advertisment
Advertisment
Advertisment