Advertisment

Samsung Galaxy Book 4 Ultra भारत में लॉन्च, दिए गए कई एडिशनल फीचर

गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा को दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है. जिसमें इंटेल कोर अल्ट्रा 7 + NVIDIA RTX 4050 वैरिएंट की कीमत भारत में 2,33,990 रुपये है, जबकि ज्यादा पावरफुल इंटेल कोर अल्ट्रा 9 + NVIDIA RTX 4070 वैरिएंट की कीमत 2,81,990 रुपये है.

author-image
Publive Team
New Update
Samsung Galaxy Book 4 Ultra  1

Samsung Galaxy Book 4 Ultra( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Samsung Laptop: Galaxy Book 4 Ultra ब्रांड का लेटेस्ट फ्लैगशिप लैपटॉप है जो अब भारत में लॉन्च किया जा चुका है. लैपटॉप दो कॉन्फ़िगरेशन में खदीने के लिए उपलब्ध है, जिसमें एक इंटेल कोर अल्ट्रा 7 प्रोसेसर + NVIDIA RTX 4050 GPU वैरिएंट और एक इंटेल कोर अल्ट्रा 9 प्रोसेसर + NVIDIA RTX 4070 वैरिएंट शामिल है. यहाँ नए गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है, तो चलिए करीब से नजर डाले.

Samsung Galaxy Book 4 Ultra की कीमत

बता दें कि गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा को दो कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है. जिसमें इंटेल कोर अल्ट्रा 7 + NVIDIA RTX 4050 वैरिएंट की कीमत भारत में 2,33,990 रुपये है, जबकि ज्यादा पावरफुल इंटेल कोर अल्ट्रा 9 + NVIDIA RTX 4070 वैरिएंट की कीमत 2,81,990 रुपये है. लैपटॉप सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

सैमसंग की वेबसाइट से पता चलता है कि HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के यूजर इस लैपटॉप की खरीद पर 12,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं. इस साइट पर एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिल रहा है. तो यह सौदा काफी फायदेमंद है.

Samsung Galaxy Book 4 Ultra के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा में 16 इंच की WQXGA+ (2,880 x 1,800 पिक्सल) टच AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसकी ब्राइटनेस 400nits तक है. यह Intel Core Ultra 9 CPU पर बेस्ड है, जो Nvidia GeForce RTX 4070 GPU, 32GB तक रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. लैपटॉप विंडोज 11 होम आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है.

गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा को डॉल्बी एटमॉस-सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन से लैस किया गया है. इसमें एक फुल-एचडी वेबकैम और एक बैकलिट न्यूमेरिक कीबोर्ड भी मिलता है. लैपटॉप में दो थंडरबोल्ट 4 के साथ एक यूएसबी टाइप-ए और एक HDMI 2.1 पोर्ट के साथ-साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक ऑडियो जैक भी दिया गया है. सैमसंग ने गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा में 76Wh की बैटरी दी गई है जो USB टाइप-C एडॉप्टर के जरिए 140W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 

गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा वेबकैम फीचर

सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ यूज करने पर गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा कई तरह के फीचर के साथ आता है. यूजर्स अपने स्मार्टफोन को वेबकैम के रूप में यूज कर सकते हैं और लैपटॉप से ​​सीधे स्मार्टफोन ऐप का यूज करने के लिए ईजी फोन कनेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. सैमसंग गैलेक्सी टैब यूजर्स अपने टैबलेट को सेकंड स्क्रीन के साथ गैलेक्सी बुक 4 अल्ट्रा के लिए सेकेंडरी स्क्रीन के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. तो हुआ न एडिशनल फीचर.

Source : News Nation Bureau

samsung samsung galaxy book 4 ultra Laptop
Advertisment
Advertisment
Advertisment