पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा सैमसंग 'A90' : रिपोर्ट

यह सैमसंग का पहला फ्रंट पॉप-अप कैमरा वाला फोन होगा, इसकी स्क्रीन एकदम सही है, इसमें कोई दाग, कोई छेद नहीं है.

यह सैमसंग का पहला फ्रंट पॉप-अप कैमरा वाला फोन होगा, इसकी स्क्रीन एकदम सही है, इसमें कोई दाग, कोई छेद नहीं है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आएगा सैमसंग 'A90' : रिपोर्ट

सैमसंग का पहला फ्रंट पॉप-अप कैमरा वाला फोन Samsung Galaxy A90

गोपनीय सूचनाएं देने वाली प्रसिद्ध कंपनी 'आइस यूनीवर्स' ने अपने ट्विटर हैंडल पर खुलासा किया है कि सैमसंग का 'A90' स्मार्टफोन कथित रूप से पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आ रहा है. 'आइस यूनीवर्स' ने शनिवार को ट्वीट किया, "'A90' परफेक्ट है. यह सैमसंग का पहला फ्रंट पॉप-अप कैमरा वाला फोन होगा, इसकी स्क्रीन एकदम सही है, इसमें कोई दाग, कोई छेद नहीं है."

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक इस फोन की और किसी विशेषता का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस डिवाइस के इस साल के अंत तक आने की उम्मीद है. सैमसंग ने पिछले साल अपनी 'ए सीरीज' में तीन और चार रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन्स की रेंज शुरू की.

दक्षिण कोरियाई कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 'क्वैड-रियर कैमरा' (चार रियर कैमरों वाला) गैलेक्सी A9 लांच किया था. एप्पल, हुआवे, एलजी और मोटोरोला जैसी अन्य वैश्विक स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर पेटेंट ले रखे हैं.

सैमसंग के मोबाइल मार्केटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जस्टिन जेनीसन ने पिछले साल नवंबर में न्यूयार्क में आयोजित इसके 'डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस' में सैमसंग की पहली फोल्डेबल डिवाइस की झलक दिखाई थी.

और पढ़ें- माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर यूजर्स के लिए ट्वीट एडिट करने के फीचर पर कर रहा है विचार

सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की पहली 10 लाख यूनिट्स के मार्च 2019 में आने की उम्मीद है.

Source : IANS

samsung galaxy a90 tipped to sport pop-up selfie camera new infinity display samsung galaxy a90 pop-up selfie camera pop-up front camera new infinity display
      
Advertisment