Advertisment

Samsung Galaxy A 80 की Pre-Booking हुई शुरू, फोन में हैं ये खास फीचर

कंपनी के दावे के मुताबिक रोटेटिंग कैमरे के साथ आने वाला ये अपने तरीके का दुनिया का पहला फोन होगा.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Samsung Galaxy A 80 की Pre-Booking हुई शुरू, फोन में हैं ये खास फीचर

Samsung Galaxy A80 Pre Booking Starts

Advertisment

साउथ कोरियन मोबाइल कंपनी सैमसंग (Samsung) ने अपना नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A80 पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया गया था। कंपनी के दावे के मुताबिक रोटेटिंग कैमरे के साथ आने वाला ये अपने तरीके का दुनिया का पहला फोन होगा. आप भी अगर लेटेस्ट गैजेट्स रखने का शौक रखते हैं तो आप भी इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत महज 47,990 रुपये है.
इस फोन की प्री-बुकिंग (Pre-booking of Samsung Galaxy A80) online Flipkart पर शुरू हो चुकी है. ऐसे में जो गैजेट शौकीन इसे लेना चाहते हैं वो इसका प्री- आर्डर दे सकते हैं. प्री-आर्डर करने वाले ग्राहकों को कंपनी कुछ खास आफर्स भी दे रही है जिसमें वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी शामिल है. इस फोन की प्री बुकिंग 31 जुलाई को बंद कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: Mi Turns 5: जल्दी करें! सिर्फ 5 रुपये में खरीदें Redmi Note 7 Pro और ये Products, जानें यहां पूरी Details

ये हैं खास फीचर (Special Features of Samsung Galaxy A80)
Camera- इस स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर इस 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये एक रोटेटिंग कैमरा है. इसमें 8 मेगापिक्सल का
अल्ट्रा-वाइड और 3D डेप्थ कैमरा शामिल है. इसका मेन कैमरा 4 K रिकार्डिंग करता है.
Processor- सैमसंग गैलेक्सी A80 में क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा हुआ है.

यह भी पढ़ें: Xiaomi Redmi 7A की सेल आज, 2200 Cashback के साथ पाएं ये Offers

Screen-सैमसंग गैलेक्सी A80, 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस न्यू इनफिनिटी SAMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. जिसमें ऑन स्क्रीन फिंगर प्रिंट सेंसर लगा हुआ है.
Storage- सैमसंग गैलेक्सी A80 फोन में 8जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
Battery- इस फोन में 3700mAh की दमदार बैटरी लगी हुई है जो 25W सुपर-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

HIGHLIGHTS

  • Samsung Galaxy A80 की प्री-बुकिंग हुई शुरू.
  • इस फोन में रोटेटिंग कैमरा लगा हुआ है जिसकी रिजॉल्यूशन 48 MP है.
  • इस फोन में 3700mAh की दमदार बैटरी लगी हुई है जो 25W सुपर-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Source : News Nation Bureau

samsung galaxy a80 in india सैमसंग स्मार्टफोन samsung galaxy a80 pre-order samsung Galaxy A80 price सैमसंग गैलेक्सी A80 फोन की प्री-बुकिंग सैमसंग
Advertisment
Advertisment
Advertisment