13000 रुपये से कम के ये मोबाइल फोन हैं दमदार, जानें कौन है बेहतर

भारतीय बाजार में चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने ओप्पो A5 का 64 जीबी वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. फोन की कीमत 12,990 रुपए है.

भारतीय बाजार में चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने ओप्पो A5 का 64 जीबी वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. फोन की कीमत 12,990 रुपए है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
13000 रुपये से कम के ये मोबाइल फोन हैं दमदार, जानें कौन है बेहतर

File Photo( Photo Credit : News State)

भारतीय बाजार में चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने ओप्पो A5 का 64 जीबी वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. फोन की कीमत 12,990 रुपए है. वहीं कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भी शुक्रवार को भारत में अपने नए बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी A20 को लॉन्च किया. ड्युअल रियर कैमरे से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 12490 रुपए है. आइए देखें दोनों फोन की क्‍या हैं खूबियां..

Advertisment
ओप्पो A5  सैमसंग गैलेक्सी A20 
ओप्पो A5 फोन में 6.2 इंच का IPS LCD कैपेसिटिव टचस्क्रीन है . इसमें 720*1520 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिलता है साथ ही स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है. डिस्प्ले 6.4-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशो, 720*1560 पिक्सल रेजोल्यूशन
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग को स्पोर्ट करता है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड है. फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए गैलेक्सी A20 बेहद खास है क्योंकि इसमें 13+5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.
स्टोरेज के हिसाब से फोन 32 जीबी और 64 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध है. फोन में 4 जीबी की रैम मिलती है. साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. मल्टीटास्किंग और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए गैलेक्सी A20 में Exynos 7884 ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है.
A5 का नया वैरिएंट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है. इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 के साथ 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. कंपनी ने सबसे पहले अगस्त 2018 में 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को 14,990 रुपए कीमत के साथ लॉन्च किया था. जिसके बाद अब 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट को लॉन्च किया है. सैमसंग गैलेक्सी A20 में 6.4 इंच का एचडी+ इंफिनिटी-वी सुपर AMOLED डिस्प्ले है. फोन फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करता है जो 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी से लैस है.

Source : News Nation Bureau

Mobile Phone samsung galaxy A20 what is prize of oppo A5 best budget phone
      
Advertisment