logo-image

Samsung के इन A सीरीज स्मार्टफोन के लिए भारतीय ग्राहकों का खत्म हुआ सब्र, ये रहेगी कीमत

Samsung Galaxy A13 And Samsung Galaxy A23: भारतीय ग्राहक बहुत समय सैमसंग के A सीरीज़ के स्मार्फोन का बेसब्री से इस्तेमाल कर रहे थे और आखिरकार ग्राहकों का इंतजार खत्म हो गया. सैमसंग ने भारतीय ग्राहकों के लिए दो धांसू मॉडल लॉन्च कर दिए हैं.

Updated on: 27 Mar 2022, 11:38 AM

highlights

  • दोनों ही वैरिएंंट की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास है
  • वैरिएंट ग्राहकों को पीच, ब्लैक और व्हाइट रंगों में मिलेंगे

नई दिल्ली:

Samsung Galaxy A13 And Samsung Galaxy A23: साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने भारतीय ग्राहकों के लिए दो धांसू मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. सैमसंग गैलेक्सी A13 (Samsung Galaxy A13) और गैलेक्सी A23 (Samsung Galaxy A23) को कंपनी ने ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है. जाहिर है भारतीय ग्राहक बहुत समय सैमसंग के A सीरीज़ के स्मार्फोन का बेसब्री से इस्तेमाल कर रहे थे और आखिरकार ग्राहकों का इंतजार खत्म हो गया.  सैमसंग  के दोनों ही मॉडेलों की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास रहेगी. चलिए जानते हैं दोनों ही स्मार्टफोन में क्या मिलेंगे फीचर्स

यह भी पढ़ेंः लो मच्छरों को मारने का आ गया पैसा वसूल डिवाइस, इतना सस्ता कि यकीन करना मुश्किल

Samsung Galaxy A13 और Samsung Galaxy A23 की कीमत 

सैमसंग गैलेक्सी A13 मॉडल के 4GB/64GB की कीमत 14,999 रुपये है. यह 4GB/128GB और 6GB/128GB स्टोरेज में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत 15,999 रुपये और 17,999 रुपये है. सैमसंग गैलेक्सी A23 के 6GB/128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है. इसके 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए दोनों फोन Galaxy A23 4G और Galaxy A13 4G ब्लू, पीच, ब्लैक और व्हाइट रंगों में मिलेंगे.

Samsung Galaxy A13 के फीचर

सैमसंग गैलेक्सी A13 में 6.6 इंच के टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. यह  कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है.  स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी  25W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है. सैमसंग गैलेक्सी A13 में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक, डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को भी शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ेंः BSNL के इन धांसू रिचार्ज प्लान में मिलते हैं इतने बेनेफिट्स, कीमत भी कम

Samsung Galaxy A23 के फीचर

सैमसंग गैलेक्सी A23 में Snapdragon 680 SoC के साथ 8GB की रैम मिल रही है. फोन 128GB की स्टोरेज के साथ है, जिसे microSD कार्ड के ज़रिए बढ़ा सकते हैं. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स OneUI 4.1 स्किन पर काम करता है. सैमसंग गैलेक्सी  A23 में 6.6-इंच का FHD+ LCD पैनल दिया गया है जो कि वॉटरड्रॉप नॉच के साथ पेश है.