Advertisment

सैमसंग ने दिखाया दम, स्‍मार्टफोन बाजार में चाइनीज कंपनियों को पटखनी देकर बना सिरमौर

गैलेक्सी ए 71 (Galaxy A 71) और ए 51 (Galaxy A 51) डिवाइस की सफलता के साथ ही सैमसंग (Samsung) ने इस साल की पहली छमाही में भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार (25,000-50,000 रुपये) में शीर्ष स्थान हासिल किया है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
samsung

साल की पहली छमाही में देश के स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग का रहा दबदबा( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

गैलेक्सी ए 71 (Galaxy A 71) और ए 51 (Galaxy A 51) डिवाइस की सफलता के साथ ही सैमसंग (Samsung) ने इस साल की पहली छहमाही में भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार (25,000-50,000 रुपये) में शीर्ष स्थान हासिल किया है. एक नई रिपोर्ट में शुक्रवार को यह घोषणा की गई. सीएमआर इंडिया मोबाइल हैंडसेट की समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज सैमसंग ने 2020 के पहले छह महीनों के दौरान 37 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा किया.

इसके साथ ही एप्पल ने देश में 26 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ (वर्ष-दर-वर्ष) 14 प्रतिशत की वृद्धि के साथ प्रीमियम सेगमेंट में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा. वहीं प्रीमियम सेगमेंट में वनप्लस ने 2020 की पहली छमाही में 15 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

सीएमआर में इंडस्ट्री इंटेलिजेंस ग्रुप (आईआईजी) विश्लेषक आनंद प्रिया सिंह ने कहा, महामारी के कारण, 2020 की पहली छमाही कई चुनौतियों के साथ सामान्य रूप से समग्र स्मार्टफोन उद्योग के लिए एक कठिन अवधि रही. हालांकि, प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट सबसे कम प्रभावित क्षेत्रों में से एक रहा. वास्तव में, यह सेगमेंट मजबूत उपभोक्ता मांग और अच्छी आपूर्ति के कारण बढ़ता रहा.

कुल मिलाकर, प्रीमियम सेगमेंट में स्मार्टफोन की बिक्री (शिपमेंट) देश में 2020 की पहली छमाही के दौरान वर्ष दर वर्ष के हिसाब से 18 प्रतिशत बढ़ी है. जनवरी-जून अवधि में इस सेगमेंट में कुल स्मार्टफोन शिपमेंट का पांच प्रतिशथ हिस्सा रहा.

समग्र प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में सैमसंग का वर्चस्व अच्छी आपूर्ति, आकर्षक छूट और स्मार्ट चैनल रणनीतियों के माध्यम से संभव हुआ. इस सेगमेंट में सैमसंग गैलेक्सी ए 71 स्टार के तौर पर उभरा, जिसने इस सेगमेंट में 19 प्रतिशत का योगदान दिया.

वहीं एप्पल के लिए, आईफोन 11 ने वर्ष के शुरूआती भाग में अच्छी बाजार प्रतिक्रिया प्राप्त करना जारी रखा.

रिपोर्ट के अनुसार, भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट संभावित रूप से 2020 की दूसरी छमाही में वर्ष दर वर्ष के हिसाब से 20 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है. इस दौरान त्योहारी सीजन में विभिन्न तकनीकी दिग्गजों की ओर से कई नए डिवाइस पेश किए जाने की उम्मीद है.

Source : IANS

Xiaomi Smartphone Oppo Smartphone सैमसंग स्‍मार्टफोन शाओमी स्‍मार्टफोन वीवो स्‍मा भारतीय स्‍मार्टफोन बाजार Realme Smartphone Indian Smartphone Market Chinese Smartphone Vivo Smartphone चाइनीज स्‍मार्टफोन सैमसंग गैलेक्‍सी samsung galaxy Samsung Smartphone
Advertisment
Advertisment
Advertisment