logo-image

Samsung Galaxy A10s स्मार्टफोन का घटा दाम, जानें क्या है नई कीमत

Samsung Galaxy A10s को इस साल अगस्त के महीने में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के समय इसके 2GB रैम + 32GB storage वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये और 3GB रैम + 32GB storage की कीमत 10,499 रुपये रखी गई थी.

Updated on: 28 Nov 2019, 12:55 PM

highlights

  • Samsung Galaxy A10S की घटी कीमत. 
  • नई कीमत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह पर उपलब्ध होगी. 
  • सैमसंग गैलेक्सी ए10एस में 4000 एमएएच की पावरफुल बैटरी लगी है. 

नई दिल्ली:

Samsung Galaxy A10 Offer: Samsung कंपनी के फोन इस्तेमाल करने वाले Customers के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल सैमसंग Samsung कंपनी ने भारत (India) में अपने एक स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है. कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ए10एस (Samsung Galaxy A10s) मॉडल का प्राइस कम किया है. कीमत में कटौती होने के बाद Samsung Galaxy A10s भारत में अब 8,999 में उपलब्ध होगा. जबकि पहले इसकी कीमत करीब 9,499 रुपये थी. नई कीमत के साथ आप फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीद सकते हैं. 

Samsung Galaxy A10s का 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वाला फोन ही अब 8,999 में उपलब्ध होगा. वहीं 3GB रैम + 32GB स्टोरेज की नई कीमत अब 9,999 रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें: Vivo U20 Smartphone की पहली सेल आज, जानें Specifications

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Galaxy A10s को इस साल अगस्त के महीने में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त इसके 2GB रैम + 32GB storage वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये और 3GB रैम + 32GB storage की कीमत 10,499 रुपये रखी गई थी.
Samsung Galaxy A10s Specifications

  • Camera-डुअल रियर कैमरा (13MP+2MP), 8MP फ्रंट कैमरा
  • Android Version- एंड्रॉयड 9 पाई,
  • Screen Size-6.2-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) इनफिनिटी-V डिस्प्ले
  • Processor-ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB तक रैम.
  • Battery-4,000mAh
  • Finger Print Sensor- YES

यह भी पढ़ें: Oppo ने लोकेलाइज्ड फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च किया ColorOS 7

बता दें कि नई कीमतों के साथ इस फोन को सैमसंग इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर भी खरीदा जा सकता है. Samsung Galaxy A10s की घटी हुई कीमत कीमत ऑफलाइन स्टोर पर भी लागू होगा.