Samsung गैलेक्सी S-10 का 5G फोन उतारेगा बाजार में

कंपनी के अनुसार, यह दुनिया में अगली पीढ़ी के नेटवर्क क्षमता से युक्त पहला मोबाइल फोन होगा.

कंपनी के अनुसार, यह दुनिया में अगली पीढ़ी के नेटवर्क क्षमता से युक्त पहला मोबाइल फोन होगा.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Samsung गैलेक्सी S-10 का 5G फोन उतारेगा बाजार में

गैलेक्सी S-10 का 5G फोन 5 अप्रैल से बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

सैमसंग ने गुरुवार को कहा कि वह अपना पहला 5जी स्मार्टफोन अप्रैल के पहले सप्ताह में दक्षिण कोरिया में रिलीज करेगी. कंपनी के अनुसार, यह दुनिया में अगली पीढ़ी के नेटवर्क क्षमता से युक्त पहला मोबाइल फोन होगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज कंपनी ने कहा कि बिना किसी पूर्व ऑर्डर कार्यक्रम के गैलेक्सी एस-10 का 5जी मॉडल पांच अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- गूगल में कर्मचारियों की हो सकती है छटनी, हार्डवेयर में नई भूमिका तलाशने का आदेश 

सैमसंग ने हालांकि फोन की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया लेकिन उद्योग के सूत्रों की माने तो घरेलू बाजार में इसकी कीमत करीब 15 लाख वॉन (1,332 डॉलर) हो सकती है.

सरकार द्वारा संचालित नेशनल रेडियो रिसर्च एजेंसी ने सोमवार को कहा कि गैलेक्सी एस-10 के 5जी मॉडल को सत्यापन परीक्षण में पास कर दिया गया है और दक्षिण कोरिया के बाजार में इसे उतारने की हरी झंडी मिल चुकी है.

Source : IANS

South Korea samsung 5G Smartphone samsung phone launch
Advertisment