Advertisment

फरवरी में Samsung लांच करेगा 'एम30 स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतने से होगी शुरू

भारत में इस साल जनवरी में गैलेक्सी 'एम' के सफलतापूर्वक लॉन्च के बाद सैमसंग फरवरी में 15 हजार रुपये की शुरुआती कीमत वाला 'एम30' लॉन्च करने की तैयारी में है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
फरवरी में Samsung लांच करेगा 'एम30 स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतने से होगी शुरू
Advertisment

भारत में इस साल जनवरी में गैलेक्सी 'एम' के सफलतापूर्वक लॉन्च के बाद सैमसंग फरवरी में 15 हजार रुपये की शुरुआती कीमत वाला 'एम30' लॉन्च करने की तैयारी में है. उद्योग जगत के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि गैलेक्सी 'एम30' की बिक्री मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होगी. इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा हैं और यह पांच हजार एमएएच बैटरी से लैस है.

सैमसंग गैलेक्सी 'एम30' में सुपर अमोल्ड इंफीनिटी वी डिस्पले लेकर आएगा, जो कि युवा पीढ़ी के लिए एक धमाकेदार पेशकश होगी.

नवीनतम एक्सीनोस 7904 प्रोसेसर से लैस गैलेक्सी 'एम30' 4जीबी रैम-64 जीबी इंटरनल मेमोरी संस्करण के साथ आता है. यह डिवाइस 6जीबी-128 जीबी संस्करण में भी उपलब्ध हो सकता है.

सैमसंग ने जनवरी में गैलेक्सी 'एम20' और 'एम10' स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत क्रमश 10,990 और 7,990 रुपये थी. इन स्मार्टफोन का मुकाबला देश में श्याओमी की बजट श्रंखला से है.

ये भी पढ़ें: श्याओमी 2018 में भारत के स्मार्टफोन बाजार में अग्रणी, सैमसंग दूसरे नंबर पर

गैलेक्सी 'एम20' के 4जीबी रैम-64 जीबी संस्करण की कीमत 12,990 रुपये जबकि 3जीबी-32 जीबी की कीमत 10,990 रुपये है. गैलेक्सी 'एम10' के 3जीबी-32 जीबी संस्करण की कीमत 8,990 रुपये और 2जीबी-16जीबी की कीमत 7,990 रुपये है.

दोनों डिवाइस पांच फरवरी को भारत में अमेजन पर सेल के दौरान बिक गए थे, जो कि दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज के लिए पहले दिन की बिक्री का रिकॉर्ड है.

Source : IANS

INDIA gadget news Samsung Smartphones samsung smartphones Samsung Galaxy M30 Smartphone
Advertisment
Advertisment
Advertisment