/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/22/mi11pro-40.jpg)
QHD+ रिजॉल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा Xiaomi Mi 11 Pro में ( Photo Credit : File Photo)
Xiaomi के Mi 11 और Mi 11 Pro को लेकर कुछ लीक्स सामने आए हैं, जिससे इन स्मार्टफोन के फीचर के बारे में जानकारी सामने आई है. काफी समय से इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर तमाम चर्चाएं चल रही थीं. अब लीक्स रिपोर्ट के अनुसार, Mi 11 Pro में QHD+ रेजोलूशन पैनल वाला डिस्प्ले मिलेगा और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा. आपको पता होना चाहिए कि Oppo के स्मार्टफोन Find X2 और OnePlus 8 Pro में भी 120Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले दिया गया है.
बताया जा रहा है कि Mi 11 Pro में SDR-to-HDR अपमैपिंग और AI अपस्केलिंग जैसे फीचर्स नए साबित होंगे. कैमरे की बात करें तो Mi 11 Pro में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और इसमें 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर हो सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि Mi 11 PRP का कैमरा सामने मौजूद ऑब्जेक्ट को डिटेक्ट कर लेगा और AI क्षमता का इस्तेमाल कर HDR इफेक्ट लेवल उपलब्ध कराएगा.
गीकबेंच लिस्टिंग में शियोमी के इस फोन को मॉडल नंबर M2012K11C से स्पॉट किया गया है. ये स्मार्टफोन Mi 11 स्नैपड्रैगन 875 SOC पावरफुल प्रोसेसर से लैस होगी. Mi 10 में मौजूद स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से स्नैपड्रैगन 875 Soc प्रोसेसर 10 गुना अधिक शक्तिशाली बताया जा रहा है.
Source : News Nation Bureau