/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/19/redmi7pro-22.jpg)
Redmi Note 7 Pro की फ्लैश सेल
अगर आप शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो को खरीदना चाहते है तो ये खबर आपको खुशी दे सकती है. आज दोपहर 12 बजे नोट प्रो 7 की फ्लैश सेल शुरू हो रही है. ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स की वेबसाइट फ्लिपकार्ट और Mi.Com से खरीद सकते है. बता दें कि शाओमी ने इसी साल फरवरी में नोट 7 प्रो को लॉन्च किया था. 4 जीबी रैम+63 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट फोन की कीमत 13, 999 रुपये है वहीं 6 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाले फोन की कीमत 16, 999 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें:टॉप 10 स्मार्टफोन की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आया OPPO, बना सबसे भरोसेमंद फोन
मिलेग ये खास ऑफर
रेडमी 7 प्रो की इस फ्लैश सेल में फोन पर काफी ऑफर्स दिए जा रहे है. रिलायंस जियो की तरफ से डबल डेटा बेनिफिट दिया जा रहा है. वहीं एयरटेल 1,120जीबी तक के फ्री 4G डेटा के साथ ही अनलिमिडेट कॉलिंग दे रहा हैं. फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने पर ग्राहकों को 999 रुपये कंपलीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लानव 699 रुपये में ऑफर कर रहा है.
India's #48MPCameraBeast, #RedmiNote7Pro with Sony IMX586 flagship level sensor goes on sale at 12 noon on https://t.co/cwYEXdVQIo and @Flipkart.
Flipkart - https://t.co/0wmUzTv1zohttps://t.co/cwYEXdVQIo - https://t.co/PwjqBqdT8dpic.twitter.com/AKQvvvICSH— Redmi India (@RedmiIndia) June 19, 2019
Redmi 7 Pro Specifications
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस रेडमी नोट 7 में 12मेगापिक्सल प्लस दो मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसके अलावा फोन में 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 से कवर फ्रंट और रियर वाली रेडमी नोट 7 सीरिज में डॉट नॉच डिस्पले है, जो 6.3 इंच की है.
और पढ़ें: गिरावट के बाद उभरते बाजारों में साल 2019 में बढ़ती रहेगी स्मार्टफोन की बिक्री
वहीं क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.
Source : News Nation Bureau