/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/26/phone-11-83.jpg)
Redmi Note 11 SE Launched In India( Photo Credit : Social Media)
Redmi Note 11 SE Launched In India: इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी रेडमी (Redmi) ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज ही भापतीय ग्राहकों के लिए नया रेडमी नोट 11 एसई (Redmi Note 11 SE) मार्केट में उतारा है. दरअसल रेडमी के इस नए स्मार्टफोन (Redmi Note 11 SE) की चर्चा बाजार में लंबे समय से हो रही थी. वहीं अब ग्राहकों का लंबा इंतजार भी खत्म हो गया है. कंपनी का नया स्मार्टफोन (Redmi Note 11 SE) लो टू मिड बजट के सेंगमेंट में पेश किया गया है. कंपनी ने नए स्मार्टफोन (Redmi Note 11 SE) को केवल एक ही वैरिएंट में पेश किया है. भारतीय बाजार के लिए कंपनी ने 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वैरिएंट का दाम 13,499 रुपये तय किया है.
इन रंगों में खरीदने का मिल रहा मौका
रेडमी के नए रेडमी नोट 11 एसई (Redmi Note 11 SE) को ग्राहकों के लिए चार रंगों में लाया गया है. ग्राहक स्मार्टफोन (Redmi Note 11 SE) को ब्लू, कॉस्मिक व्हाईट, स्पेस ब्लैक और थंडर पर्पल रंग में खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन (Redmi Note 11 SE) को कंपनी की ओर से लॉन्च कर दिया गया है लेकिन इस स्मार्टफोन (Redmi Note 11 SE) की पहली सेल 31 अगस्त को ओपन होगी. स्मार्टफोन (Redmi Note 11 SE) को खरीदने वाले इच्छुक ग्राहकों के लिए कंपनी कुछ डिस्काउंट भी ऑफर करेगी.
Get promising all-round performance with #RedmiNote11SE ⬇️
— Redmi India (@RedmiIndia) August 26, 2022
📸 6⃣4⃣MP Quad Camera
🪛 @MediaTek Helio G95 Processor
📲 Super AMOLED Display
🔋 33W Fast Charging
🎨 4⃣ Stunning Color Variants
First Sale on 31st August. Starts at an unbelievable price of ₹12,499! pic.twitter.com/gHTlFgNglF
64 एमपी का मिलेगा स्मार्टफोन में मेन लेंस
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने नए स्मार्टफोन (Redmi Note 11 SE) में मेन लेंस 64 एमपी और 8एमपी का अल्ट्रा- वाइड एंगल लेंस दिया है. इसके अलावा स्मार्टफोन (Redmi Note 11 SE) में 2एमपी का मैक्रो लेंस और 2 ही एमपी का डेप्थ सेंसर देखने को मिलता है. सेल्फी क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन (Redmi Note 11 SE) में 13 एमपी का फ्रंट कैमरा मिलता है.