logo-image

Redmi Note 10, Note 10 Pro और Note 10 Pro Max की डिटेल्स लीक, जानें खासियत

अगले महीने 4 मार्च को Redmi Note 10 सीरीज़ का ग्लोबल डेब्यू होगा. इस दिन Redmi Note 10 Series के Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 को लांच कर सकती है. हालांकि लांचिंग से पहले ही Redmi Note 10 सीरीज के फीचर लीक हो गए हैं.

Updated on: 20 Feb 2021, 12:29 PM

नई दिल्ली:

अगले महीने 4 मार्च को Redmi Note 10 सीरीज़ का ग्लोबल डेब्यू होगा. इस दिन Redmi Note 10 Series के Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 को लांच कर सकती है. हालांकि लांचिंग से पहले ही Redmi Note 10 सीरीज के फीचर लीक हो गए हैं. Redmi Note 10 Pro Max वेरिएंट इन सबमें प्रीमियम मॉडल होगा. इस स्‍मार्टफोन में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा. यह स्‍मार्टफोन Snapdragon 768G प्रोसेसर से लैस होगा. आज हम आपको इन तीनों स्मार्टफोन्स के लीक फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे. 

टिप्सटर Xiaomiui की ओर से कहा गया है कि मॉडल नंबर M2101K6I के साथ Redmi Note 10 Pro Max और Redmi Note 10 Pro के आने की उम्मीद है. Redmi Note 10 Pro Max में Snapdragon 768G प्रोसेसर और IPS 120Hz डिस्प्ले हो सकता है. साथ ही Redmi Note 10 Pro Max में क्वाड रियर कैमरा सेटअप 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ हो सकता है. इस स्‍मार्टफोन में 5,050mAh की बैटरी मिल सकती है. पांच कलर ऑप्‍शन डार्क नाइट, ग्लेशियर ब्लू, ग्रैडिएंट ब्रॉन्ज, विंटेज ब्रॉन्ज और ओनिक्स ग्रे में Redmi Note 10 Pro Max को लांच किया जा सकता है. इस स्‍मार्टफोन को 6GB + 128GB और 8GB + 128GB दो स्‍टोरेज वैरिएंट में लांच किया जा सकता है. 

दूसरी ओर, Redmi Note 10 Pro में Snapdragon 732G SoC प्रोसेसर हो सकता है और 120Hz IPS डिस्प्ले होने की उम्‍मीद है. फोन में 5,050mAh की बैटरी पैक के अलावा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर हो सकता है. फ़ोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. यह स्‍मार्टफोन तीन कलर ऑप्‍शंस में उपलब्‍ध हो सकता है. फ़ोन तीन स्टोरेज वैरिएंट 6GB + 64GB, 6GB + 128GB, और 8GB + 128GB में लांच हो सकता है. 

Redmi Note 10 स्‍मार्टफोन में Snapdragon 678 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सहित क्वाड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. Redmi Note 10 को Aqua ग्रीन, फ्रॉस्ट व्हाइट, लेक ग्रीन, पेबल व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर ऑप्शन में लांच किया जा सकता है. 4GB + 64GB और 6GB + 128GB स्‍टोरेज वैरिएंट में यह स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा जा सकता है.