logo-image

Redmi K60 : आ गया बाजार में धांसू स्मार्टफोन, बनेगा सभी की पहली पंसद!

Redmi New Phone launch 2022 : मोबाईल फोन के लवर के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. एक नया फोन बाजार में लॉन्च हो चुका है.

Updated on: 28 Dec 2022, 11:02 PM

नई दिल्ली:

Redmi New Phone launch 2022 : मोबाईल फोन के लवर के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. एक नया फोन बाजार में लॉन्च हो चुका है. ये ऐसा फोन है जो आपके सपनों के अनुसार हो सकता है. ये फोन है रेडमी कंपनी का. जैसा आप जानते हैं कि रेडमी ने भारत के बाजार में अपने सस्ते फोन के माध्यम से एक तरह का कब्जा किया हुआ है. लोगों के बीच में भी ये कंपनी लोकप्रिय बनी हुई है. इसी बीच कंपनी ने एक अपना धांसू फोन बाजार में ला दिया है. कंपनी ने K60 सरीज को लॉन्च किया है. K60 सरीज में Redmi K60 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं. तो आइए बताते हैं आपको इन स्मार्टफोन को खासियत के बारे में. 

K60 की खासियत

पहले बात करते हैं K60 स्मार्टफोन की. K60 स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की 2K (1,440×3,200 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिलती है. साथ में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन का प्रोसेसर मिलता है. स्टोरेज की बात करें तो 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज है. कैमरे के लिए रेडमी के फोन जाने जाते हैं. K60 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल Sony IMX800 प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर है. वहीं 16 MP का सेल्फी कैमरा है. बैटरी की बात करें तो 5500mAh की बैटरी इस फोन में दी है. कीमत करीब 43000 रुपए है.

Redmi K60 Pro की खासियत

K60 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.67 इंच की 2K (1,440×3,200 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले मिलती है. साथ में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन का प्रोसेसर मिलता है. स्टोरेज की बात करें तो 16 जीबी तक LPDDR5x रैम और 512 जीबी तक UFS 4.0 स्टोरेज है. कैमरे के लिए रेडमी के फोन जाने जाते हैं. K60 Pro स्मार्टफोन में 8 प्लस जेनरेशन 1 चिपसेट के साथ 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. वहीं 16 MP का सेल्फी कैमरा है. वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. बैटरी K60 के जैसे ही 5500mAh की दी है. कीमत करीब 55000 रुपए है.