HD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ Redmi 9 भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने गुरुवार को भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 लॉन्च किया. भारत में इस नए स्मार्टफोन के 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये रखी गई है.

चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने गुरुवार को भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 लॉन्च किया. भारत में इस नए स्मार्टफोन के 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये रखी गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
985ec8d61848b3533dc91aa8302edffa  1

HD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी के साथ Redmi 9 भारत में लॉन्च, इतनी है कीम( Photo Credit : फाइल फोटो)

चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने गुरुवार को भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 लॉन्च किया. भारत में इस नए स्मार्टफोन के 4जीबी-64जीबी वेरिएंट की कीमत 8999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा कम्पनी ने 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट वाला एक और मॉडल लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 9999 रुपये रखी गई है.

Advertisment

कम्पनी ने एक बयान में कहा है कि ये स्मार्टफोन तीन रंगों-कार्बन ब्लैक, स्पोर्टी ऑरेंज और स्काई ब्ल्यू में उपलब्ध होंगे. इनकी बिक्री 31 अगस्त से शुरू होगी. रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर और एआई फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी से लैस इस फोन में 6.35 इंच आईपीएल एचडीप्लस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.

इस डिवाइस में मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर लगा है, जो कि एक ऑक्टाकोर गेमिंग चिपसेट है. फोन 5000एमएएच बैटरी के साथ आएगा और साथ ही साथ यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयू12 पर संचापित होगा.

Source : IANS

Xiaomi Smartphone Smartphone Brand
      
Advertisment