logo-image

Amazon पर आज 6,000mAh की बैटरी वाले Redmi 9 Power की सेल, जानिए क्या है फीचर्स

Redmi 9 Power के 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट का दाम 10,999 रुपये है. वहीं 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट का दाम 11,999 रुपये रखा गया है.

Updated on: 22 Dec 2020, 12:17 PM

नई दिल्ली :

स्मार्टफोन लवर्स के लिए खुशखबरी है. दरअसल, आज (22 दिसंबर 2020) दोपहर 12 बजे से Amazon पर Redmi 9 Power की सेल है. बता दें कि Xiaomi के सब ब्रैंड रेडमी (Redmi) के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 Power को हाल ही में लॉन्च किया था. 6,000mAh की बैटरी और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस Redmi 9 Power अन्य कई बेहतरीन फीचर्स के साथ उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp के नए फीचर से घर बैठे कर सकेंगे शॉपिंग, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

Redmi 9 Power की कीमत
Redmi 9 Power के 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट का दाम 10,999 रुपये है. वहीं 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाले वैरिएंट का दाम 11,999 रुपये रखा गया है. ऐसे में अगर आप इस फोन की खरीदारी की योजना बना रहे हैं तो आप आज अमेजन पर जाकर इसकी खरीदारी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कोविड के बढ़ते मामले देख कैलिफोर्निया में अस्थायी रूप से बंद किए गए Apple स्टोर्स

फोन की खासियत
Redmi 9 Power में 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा और 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है. इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी को दिया गया है जो कि लंबे समय तक आपको चार्ज करने से आजादी देती है. रेडमी 9 पावर स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 695 घंटे स्टैंडबाय मोड पर रह सकता है. फोन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास (Gorilla Glass 3) दिया गया है.