/newsnation/media/post_attachments/images/2021/02/22/redmi9-power-91.jpg)
Redmi 9 Power का नया वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और खासियत( Photo Credit : File Photo)
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने रेडमी 9 पावर (Redmi 9 Power) स्मार्टफोन का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. नया वेरिएंट 6GB RAM और 128 GB स्टोरेज से लैस होगा. स्मार्टफोन की बैटरी 6,000mAh की होगी. इससे पहले Xiaomi Redmi 9 Power के 4GB रैम वाले केवल वेरिएंट लेकर आई थी. 6 जीबी वेरिएंट वाले Redmi 9 Power की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. Redmi 9 Power को Mi.com, Amazon India, मी होम्स और मी स्टूडियोज से आज से ही खरीदा जा सकता है. जल्द ही Redmi 9 Power रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध होगा. Redmi 9 Power का नया वेरिएंट चार कलर ऑप्शंस- माइटी ब्लैक, ब्लेजिंग ब्लू, फिएरी रेड और इलेक्ट्रिक ग्रीन में उपलब्ध होगा. Redmi 9 Power के अन्य वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 4GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,499 रुपये और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है.
Redmi 9 Power Specifications
Xiaomi ने Redmi 9 Power स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया था. 6.53-इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) डॉटनॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 और अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स है. को डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ मिलेगा. 6 जीबी रैम, 128 जीबी तक की स्टोरेज के साथ Snapdragon 662 प्रोसेसर से लैस फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. रेडमी 9 पावर हैंडसेट में AI फेस अनलॉक फीचर भी है. हैंडसेट रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपॉर्ट करता है.
Redmi 9 Power में एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है. रेडमी 9 पावर रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और इसमें एनहैंस्ड लाइफस्पेस बैटरी (ELB) तकनीक शामिल है. Redmi 9 Power में अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स सहित कुछ अन्य प्लेटफार्म्स के जरिए एचडी वेब स्ट्रीमिंग के सपोर्ट के लिए इसमें वाइडवाइन एल1 सर्टिफिकेशन भी शामिल है.
Redmi 9 Power स्मार्टफोन के बैक में चार कैमरा लेंस और सेल्फी के लिए एक कैमरा मिलता है. रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है. दूसरी ओर, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. 6,000mAh की बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. कनेक्टिविटी के रूप में MIUI 12, 3.5mm हेडफोन जैक, आईआर ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट Redmi 9 Power में दिया गया है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us