New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/29/redmismartphone-58.jpg)
Redmi Smartphone (फोटो-IANS)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Redmi Smartphone (फोटो-IANS)
भारत में श्याओमी (Xiaomi) के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने शुक्रवार को ट्वीटर पर इस बात की घोषणा की कि रेडमी 7ए भारत में रेडमी 6ए का स्थान लेगा. जैन के मुताबिक, रेडमी 7ए के साथ-साथ कम्पनी भारत में के20 और के20 प्रो डिवाइस भी लॉन्च करेगी. जैन के मुताबिक, कम्पनी ने इस साल अप्रैल तक भारत में 2.36 करोड़ रेडमी 4ए, 5ए और 6ए स्मार्टफोन बेचे हैं.
#BelieveMiOrNot! 🤓
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) June 28, 2019
Total no. of #Redmi 4A, 5A & 6A phones sold in India = 23.6M units (till April '19), which is > population of #Australia! 💪
And now #SmartDeshKaSmartphone #Redmi7A is coming to continue the legacy! 🎉🎉
Mi Fans! Any guesses on launch date? 😎#Xiaomi ❤️ pic.twitter.com/mHg7bdEjLY
गिजमोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी 7ए अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहले ही आ चुका है और इसमें स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट लगा है. इसमें रेडमी 6ए की तरह मीडियाटेक चिपसेट नहीं लगा है.
ये भी पढ़ें: अब इन 2 नए फीचर्स को लाने की तैयारी में है Whatsapp
रेडमी 7ए में एचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ 5.4 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है. यह क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट के साथ आता है. इसका 3जीबी/32जीबी वेरिएंट अभी उपलब्ध है. यह फोन मीयूआई 10 पर आधारित है और एंड्रॉयड 9 पाई से संचालित है. इसमें 4000एमएएच की बैटरी लगी है.