Realme Days Sale : स्‍मार्टफोन पर पाएं 7 हज़ार रुपये तक डिस्‍काउंट

Realme Days Sale में रियलमी स्‍मार्टफोन्‍स पर भारी डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. सेल में Realme X50 Pro, Narzo 20 Pro और Buds Air Pro पर भारी छूट मिल रही है. रियलमी की वेबसाइट से आप स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Realme

Realme Days Sale : स्‍मार्टफोन पर पाएं 7 हज़ार रुपये तक डिस्‍काउंट( Photo Credit : File Photo)

Realme Days Sale में रियलमी स्‍मार्टफोन्‍स पर भारी डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. सेल में Realme X50 Pro, Narzo 20 Pro और Buds Air Pro पर भारी छूट मिल रही है. रियलमी की वेबसाइट से आप स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैं. सेल में बजट स्‍मार्टफोन से लेकर प्रीमियम स्‍मार्टफोन पर छूट दी जा रही है. जैसे Raelme X50 Pro (5G) को 41,999 रुपये के बजाए 34,999 रुपये में लिया जा सकता है. यानी इस स्‍मार्टफोन पर 7000 रुपये तक की छूट दी जा रही है. 

Advertisment

Realme X3 Super Zoom की बात करें तो इस स्‍मार्टफोन पर 4,000 रुपये तक, Realme X3 पर 3 हज़ार रुपये तक का डिस्‍काउंट दिया जा रहा है. इस स्‍मार्टफोन के 6GB रैम वेरिएंट को 21,999 रुपये में लिया जा सकता है और 8GB रैम वेरिएंट 25,999 रुपये में दिया जा रहा है. 

Realme Narzo 20 Pro पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है. Realme C3, Realme 6, Realme 6i आदि स्मार्टफोन्‍स पर भारी छूट दी जा रही है. Realme Smart Cam 360 सहित Realme के स्मार्ट प्रोडक्ट्स पर भी अच्छी छूट दी जा रही है. 

700 रुपये कम कीमत में Realme Buds Air Pro को 4,299 रुपये में खरीदा जा सकता है. Realme Buds Air Pro की वास्‍तविक कीमत 4,999 रुपये है. दूसरी ओर, Realme Buds Air Neo पर 800 रुपये की छूट है.

Source : News Nation Bureau

Realme Days Sale रियलमी ऑफर Realme Offer रियलमी स्‍मार्टफोन Realme Smartphone रियलमी डेज सेल रियलमी सेल Realme Sale
      
Advertisment